वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर एलन मस्क ने भेजा गुकेश दोम्मराजू को मैसेज,इंटरनेट पर बंपर वायरल!

वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर एलन मस्क ने भेजा गुकेश दोम्मराजू को मैसेज,इंटरनेट पर बंपर वायरल!

टेक्नोलॉजी
वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर एलन मस्क ने भेजा गुकेश दोम्मराजू को मैसेज,इंटरनेट पर बंपर वायरल!

वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर एलन मस्क ने भेजा गुकेश दोम्मराजू को मैसेज,इंटरनेट पर बंपर वायरल!

World Chess Championship 2024: गुकेश दोम्मराजू को भारत और दुनिया भर से लोग बधाई दे रहे हैं. इसी बीच एलन मस्क से भी उन्हें बधाई दी है है. गुकेश पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपनी उपलब्धि पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा बधाई का संदेश मिला है

गुकेश दोम्मराजू: भारत के सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी गुकेश दोम्मराजू ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर देश का नाम ऊँचा किया है. हर किसी को उनकी इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है. 18 वर्षीय गुकेश ने सिंगापुर में हुए 14 मैचों के वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप

शतरंज में भारत के डी गुकेश कनाडा के टोरेंटो में फिडे कैंडिडेट्स ...

फाइनल में चीन के डिंग लिरन को हराकर इतिहास रच दिया. गुकेश पिछली बार के चैंपियन को हराकर यंगेस्ट चेस मास्टर बन गए हैं. वे पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए

दुनिया भर से दे रहे लोग बधाई:

गुकेश दोम्मराजू को भारत और दुनिया भर से लोग बधाई दे रहे हैं. इसी बीच एलन मस्क से भी उन्हें बधाई दी है है. गुकेश पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपनी उपलब्धि पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा बधाई का संदेश मिला है

Gukesh D on X: “18th @ 18! https://t.co/krXbIfewo0” / X

छवि

Elon Musk का मैसेज:

एलन मस्क ने X पर गुकेश के पोस्ट का जवाब देते हुए अपनी बधाई व्यक्त की है. गुकेश ने अपनी जीत का जश्न मनाते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था “18th @ 18!”. एलन मस्क ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए “Congratulations!” लिखा है. मस्क का यह मैसेज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. अब तक इस पोस्ट को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लाखों लोग इसको लाइक भी कर चुके हैं.

18 साल की उम्र में किया कारनामा :

गुकेश ने सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने का गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने यह कारनामा महज 18 साल की उम्र में किया है. शतरंज के दिग्गज गैरी कास्परोव ने भी गुकेश की प्रशंसा की.

इसे भी पढ़े:-आखिर क्या है जीरो डेप्थ इंश्योरेंस? कैसे कार एक्सीडेंट होने पर मिलता है इसका फायदा!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *