EPFO का नया नियम अब आप सीधे ATM से ही निकाल पाएंगे अपने PF का पैसा,जानें कब से लागू होगा नया नियम!
Employees Provident Fund Organization (EPFO) जल्द ही EPFO 3.0 को लॉन्च कर सकता है. इसके साथ, EPFO के नियमों में बदलाव होने की उम्मीद है. इस बदलाव से ईपीएफओ के करोड़ों सदस्यों को अच्छा लाभ मिलेगा. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार , सरकार एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा पर काम कर रही है.
Employees Provident Fund Organization (EPFO) जल्द ही EPFO 3.0 को लॉन्च कर सकता है. इसके साथ, EPFO के नियमों में बदलाव होने की उम्मीद है.
इस बदलाव से ईपीएफओ के करोड़ों सदस्यों को अच्छा लाभ मिलेगा. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार , सरकार एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा पर काम कर रही है.अब इस विषय में एक नया अपडेट सामने आया है. श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने घोषणा की है कि सरकार workforce को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए IT system को उन्नत करने की दिशा में काम कर रही है.
PF का पैसा एटीएम निकल सकेंगे:
सुमिता डावरा ने यह भी बताया है कि 2025 से ईपीएफओ के सदस्यों को एटीएम के माध्यम से PF की रकम निकालने की सुविधा मिल सकती है. इसके लिए सरकार प्रयासरत है. ईपीएफओ की सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर में उन्होंने कहा कि हम पीएफ प्रावधान के लिए IT SYSTEM में सुधार कर रहे हैं. इससे पहले भी ईपीएफओ ने कई सुधार किए हैं, जिनमें क्लेम प्रक्रिया में तेजी और स्वयं क्लेम करने की सुविधा शामिल हैं.
EPFO अपना रहा है नवीनतम तकनीक:
सुमिता डावरा ने जानकारी दी है कि सरकार पीएफ से जुड़ी अनावश्यक प्रक्रियाओं को अब हटाने में लगी हुई है. EPFO बैंकिंग सिस्टम की तरह ही आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने की पूरी कोशिश कर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जनवरी 2025 से पीएफ सिस्टम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं. इसके आगे उन्होंने आईटी 2.1 संस्करण के बारे में कहा कि इसके लागू होने के बाद EPFO के सदस्य एटीएम से पीएफ की राशि निकाल पाएंगे. इसके अलावा, ईपीएफओ सिस्टम में कई और बेहतरीन सुधार होंगे.
EPFO का निकासी नियम क्या है:
EPFO के नियमानुसार, नौकरी करते हुए कोई सदस्य पूरी रकम नहीं निकाल सकता. अगर कोई व्यक्ति एक महीने से बेरोजगार है, तो वह अपने PF से 75 फीसदी रकम निकाल सकता है. दो महीने तक बेरोजगार रहने पर, वह पीएफ फंड से पूरी राशि निकाल सकता है.
इसे भी पढ़े:WhatsApp लाया 4 नए कमाल के फीचर्स,बदल जाएगा कॉलिंगऔर वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.