भारत में रिलीज नहीं होगी फवाद खान की ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’! इस कारण लिया गया फैसला!
फवाद खान की फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ अब भारत में रिलीज नहीं होगी। यह 2 अक्टूबर को रिलीज होनी थी, पर इस पर बवाल मचा हुआ था। MNS और राज ठाकरे ने भी चेतावनी दी थी। रिलीज पर रोक पाकिस्तान के एक कदम के कारण लगाई गई है।
पाकिस्तानी स्टार फवाद खान की सुपरहिट फिल्म ‘दे लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने वाली थी। पर अब इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। अब इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की इंडिया रिलीज पर काफी दिनों से बवाल मचा हुआ था। MNS नेता अमेय खोपकर ने तो यह धमकी भी दे डाली थी कि अगर कोई पाकिस्तानी कलाकार फिल्म प्रमोट करने भारत आया, तो उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।
वहीं, राज ठाकरे ने भी महाराष्ट्र के थिएटर के मालिकों को चेतावनी दी थी कि फिल्म रिलीज हुई, तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी।’ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अब The Legend of Maula Jatt अब भारत में रिलीज नहीं हो रही है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि साल 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति नहीं दी गई है।
राज ठाकरे ने कहा था-किसी सूरत में भारत में रिलीज नहीं होने देंगे
पिछले एक दशक से भारत में भी कोई पाकिस्तानी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इतने लंबे वक्त बाद ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट‘ भारत में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होती। पर अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने मराठी भाषा में शेयर किए गए पोस्ट में सवाल उठाए थे कि पाकिस्तानी फिल्मों को भारत में रिलीज क्यों होने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि किसी भी सूरत में ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर ने ‘बाहुबली’ से की तुलना
वहीं ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर ने ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की तुलना ‘बाहुबली’ से की और कहा कि सिर्फ बॉलीवुड ने ही पाकिस्तान के कलाकारों पर बैन लगाया है। पंजाब और साउथ के स्टार्स को उनके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है।
पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म
‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ साल 2022 में रिलीज हुई थी, और यह पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म बताई जाती है। रिलीज होने पर इसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।
जल्द खत्म होगा इंतजार! UGC NET exam का रिजल्ट इस दिन जारी हो सकता है !
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.