विवेक जोशी बने हरियाणा के नये चीफ सेक्रेटरी
-
IAS विवेक जोशी बने हरियाणा के नये चीफ सेक्रेटरी.
Source : NDTV
US इकोनॉमिक डेटा
-
सितंबर में पर्सनल स्पेंडिंग में 0.5% मंथली ग्रोथ, अनुमान 0.4% ग्रोथ का था
-
सितंबर में कोर PCE प्राइस इंडेक्स में 0.3% मंथली ग्रोथ
-
सितंबर में कोर PCE प्राइस इंडेक्स में 2.7% सालाना ग्रोथ, अनुमान 2.6% का था
-
वीकली जॉबलेस क्लेम्स में 12,000 की गिरावट आई
Source: Bloomberg
FIIs ने 5,813 करोड़ रुपये की बिकवाली की
-
गुरूवार को FIIs ने 5,813 करोड़ रुपये की बिकवाली की
-
वहीं, DIIs ने 3,515 करोड़ रुपये की खरीदारी की
Source: NSE
सर्विस डेटा
-
सर्विस एक्सपोर्ट में सालाना आधार (YoY) पर 14.6% की ग्रोथ, 32.6 बिलियन डॉलर पर पहुंचा
-
सर्विस इंपोर्ट में सालाना आधार (YoY) पर 13.2% की ग्रोथ, 16.5 बिलियन डॉलर पर पहुंचा
Source: RBI
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प Q2 नतीजे (Cons, YoY)
टोटल इनकम 14% बढ़ी, 125 करोड़ से बढ़कर 143 करोड़ रुपये
मुनाफा 124 करोड़ रुपये फ्लैट रहा
बोर्ड ने कार्यकारी निदेशक अमित एन दलाल को 1 जनवरी, 2025 से MD के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दी
संवत 2080 में बाजार ने दिया शानदार रिटर्न
-
निफ्टी, सेंसेक्स 20% से ज्यादा चढ़े
-
निफ्टी मिडकैप-150 में 36% , निफ्टी स्मॉलकैप-250 में 40% की बढ़त
-
निफ्टी में ट्रेंट और BEL बने मल्टीबैगर
-
ट्रेंट और BEL 100% से ज्यादा चढ़े
-
इस संवत इंडसइंड बैंक 30% टूटा
-
निफ्टी रियल्टी में 50%, निफ्टी फार्मा में 40% की बढ़त
-
ऑटो, ऑयल एंड गैस, एनर्जी में भी 40% से ज्यादा की बढ़त
-
Inox विंड, मोतीलाल ओसवाल, हिताची एनर्जी, गॉडफ्रे फिलिप्स, RVNL में 3 गुने का रिटर्न
-
जी एंटरटेनमेंट, क्रेडिट एक्सेस, राजेश एक्सपोर्ट, उज्जीवन SFB का निफ्टी 500 में सबसे खराब प्रदर्शन
यूरोपीय संघ ने दी मंजूरी
-
यूरोपीय संघ ने RIL, डिज्नी और BTS इन्वेस्टमेंट सिंगापुर संयुक्त उद्यम को मंजूरी दी
Source : ec.europa.eu
प्रवीणा राय बनीं MCX की MD, CEO
प्रवीणा राय ने आज MCX के MD और CEO के तौर पर जिम्मेदारी संभाली
Source: Exchange filing
यूरो एरिया में कंज्यूमर प्राइसेज में बढ़ोतरी
-
यूरो एरिया में अक्टूबर महीने के लिए कंज्यूमर प्राइसेज में 2% YoY की बढ़ोतरी
-
1.9% बढ़ोतरी का अनुमान था
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.69% या 553 अंक गिरकर 79,389 अंक पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.56% या 135 अंक गिरकर 24,205 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.
ICICI बैंक में ब्लॉक डील
ICICI बैंक में 50.3 लाख शेयरों का सौदा
रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
-
डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 2 पैसे गिरकर 84.1000 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया
-
बुधवार को भारतीय करेंसी 84.0863 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी
Source: Bloomberg
PM मोदी ने कच्छ में दिवाली मनाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मनाया
PM मोदी कच्छ में दीवाली मनाएंगे
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ पहुंचे
-
कच्छ में PM मोदी जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे
पेप्सिको अमेरिका में 400 लोगों की करेगी छंटनी
-
पेप्सिको ने बुधवार को कहा कि उसकी चार अमेरिकी बोटलिंग प्लांट्स को बंद करने की योजना है
-
कंपनी करीब 400 कर्मियों की छंटनी भी कर सकती है
-
कंपनी की अपने ऑपरेशंस को स्ट्रीमलाइन करने की योजना है
बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR घटाया
बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधियों के MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की
Source: Exchange filing
रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब रुपया
-
भारतीय रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब 84.0887 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है
-
11 अक्टूबर को करेंसी डॉलर के खिलाफ 84.0975 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची थी
-
इंट्राडे में रुपया 0.01% की गिरावट के साथ 84.0925 पर पहुंच गया है
-
बुधवार को भारतीय रुपया 84.0863 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था
Source: Bloomberg
IIFL फाइनेंस 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी
IIFL फाइनेंस ने NCDs के जरिए 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
Source: Exchange filing
जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रोमोटर ने 26,500 शेयरों का अधिग्रहण किया
-
जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रोमोटर और MD जग्गी ने ओपन मार्केट के जरिए अतिरिक्त 26,500 शेयरों का अधिग्रहण किया
-
अलर्ट: इससे पहले जग्गी के पास कंपनी में 21.13% हिस्सेदारी थी
Source: Exchange Filing
संवर्धन मदरसन में ब्लॉक डील
संवर्धन मदरसन में 11.2 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ
बायोकॉन में निचले स्तरों से रिकवरी
HDB फाइनेंशियल ने IPO के लिए दस्तावेज फाइल किए
-
HDB फाइनेंशियल ने SEBI में 12,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए दस्तावेज फाइल किए
-
कंपनी फ्रैश इश्यू के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी
-
कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी
L&T में 6% से ज्यादा की तेजी
-
3,630 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा
-
अच्छे Q2 नतीजों के बाद शेयर चढ़ा
सिप्ला में दो दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक
19 अगस्त के बाद सबसे निचले स्तर पर निफ्टी IT
-
इंडेक्स में करीब 2% की गिरावट
-
40,894.8 के इंट्राडे लो पर पहुंचा
ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने IPO के लिए DRHP फाइल किया
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने भारत में 900 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP फाइल किया
Source: Exchange filing
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 0.11% गिरकर 79,854 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली है.
निफ्टी 0.12% गिरकर 24,313 पर कारोबार कर रहा है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली रही.
अमेरिकी बाजार में गिरावट
-
डाओ जोंस 0.22% गिरकर 42,141.54 पर बंद
-
S&P 0.33% गिरकर 5,813.67 पर बंद
-
नैस्डेक 0.56% गिरकर 18,607.93 पर बंद
L&T पर बर्नस्टीन की राय
-
शेयर का टारगेट प्राइस 3,891 रुपये
-
14% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
-
रेवेन्यू ग्रोथ FY25 के लिए 15% के मैनेजमेंट गाइडेंस से बेहतर
-
मैनेजमेंट ने FY25 गाइडेंस को बरकरार रखा
डाबर पर सिटी रिसर्च की राय
-
शेयर का टारगेट प्राइस 520 रुपये
-
4.7% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग
-
बिजनेस ट्रेंड्स कमजोर
-
H2 में डाबर के मुनाफे पर दबाव बढ़ने की उम्मीद
डाबर इंडिया पर नुवामा की राय
-
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये किया
-
19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
-
शहरी डिमांड में गिरावट
-
FY25E/26E/27E EPS में 9.7%/8.4%/9.9% की कटौती
L&T पर नोमुरा की राय
-
शेयर का टारगेट प्राइस 4,100 रुपये
-
20.3% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
-
FY25 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस को हासिल किया जा सकता है
-
FY25-FY27F के दौरान ऑर्डर इनफ्लो से जुड़े अनुमान में 2-4% की बढ़ोतरी
L&T पर जेफरीज की राय
-
शेयर का टारगेट प्राइस 4,160 रुपये
-
23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
-
2QFY25 EBITDA उम्मीद के मुताबिक
-
ऑर्डर फ्लो में 10% YoY की गिरावट
बायोकॉन पर नुवामा की राय
-
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 310 रुपये किया
-
3.2% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग
-
जेनेरिक्स वैल्यू में कटौती के चलते टारगेट प्राइस घटाया
-
एडजस्टेड FY25E/26E EPS में 27%/4% की कटौती
केयन्स टेक्नोलॉजी पर नोमुरा की राय
-
शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,516 रुपये किया
-
23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
-
स्मार्ट मीटर्स, रेलवे, EV में ग्रोथ से जुड़ी रूकावटें
-
FY24-27 के दौरान 56/59% रेवेन्यू/EPS CAGR की उम्मीद
सिटी की इंडिया स्ट्रैटजी
-
इंडिगो को लार्ज कैप पिक्स में शामिल किया
-
मिड कैप पिक्स में ACC की जगह JK सीमेंट को रखा
-
मिड कैप पिक्स से RBL बैंक को हटाया
-
ओवरवेट सेक्टर्स: फाइनेंशियल्स, टेलीकॉम, फार्मा
-
अंडरवेट सेक्टर्स: कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, IT, मेटल्स
-
टॉप 5 लार्ज कैप पिक्स: ICICI, SBI लाइफ, इंडिगो, एयरटेल और सन फार्मा
टाटा पावर पर नुवामा की राय
-
शेयर का टारगेट प्राइस 356 रुपये
-
14% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग
-
Q2 अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक
-
कंपनी ने FY27 तक FY23 नेट प्रॉफिट के दोगुने तक पहुंचने का लक्ष्य रखा
क्या हैं ग्लोबल संकेत?
-
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.10 पर
-
अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.29% पर
-
ब्रेंट क्रूड 2.01% चढ़कर $72.55/बैरल पर
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.