FIR के राइटर का सलीम-जावेद पर दूसरी फिल्मों से चोरी का आरोप- वो राइटर नहीं, सारी जिंदगी कॉपी किया

FIR के राइटर का सलीम-जावेद पर दूसरी फिल्मों से चोरी का आरोप- वो राइटर नहीं, सारी जिंदगी कॉपी किया

मनोरंजन

सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी को भारतीय सिनेमा की सुपरहिट और आइकॉनिक जोड़ी माना जाता है। ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘कालीचरण’ और ‘डॉन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखने वाली सलीम-जावेद के आज भी लाखों फैंस हैं। वह भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे राइटर्स रहे। हाल ही उन पर बनी डॉक्यू-सीरीज भी रिलीज की गई थी। अमिताभ बच्चन को ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि देने और स्टारडम दिलाने में सलीम-जावेद का अहम रोल रहा। पर FIR के राइटर अमित आर्यन ने सलीम-जावेद को लेकर एक चौंकाने वाली बात बोल दी है। साथ ही दूसरी फिल्मों से चोरी करने का भी आरोप लगाया है। अमित आर्यन ने कहा कि सलीम-जावेद की हर फिल्म फ्रेम टू फ्रेम कॉपी होती है।अमित आर्यन, Salim-Javed को भारतीय सिनेमा के इतिहास की आइकॉनिक जोड़ी नहीं मानते। उन्होंने ‘डिजिटल कमेंट्री’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि सलीम और जावेद लेखक नहीं हैं क्योंकि वो सिर्फ अन्य फिल्मों की चीजों की नकल कर रहे थे। वो अच्छे सेल्समैन थ।

अमिताभ बच्चन से ICU में मिलने शैंपेन लेकर पहुंच गए थे राज कपूर, एक्टर ने बताया था बराबर में बैठकर क्या बोले थे शोमैन

‘मैं सलीम-जावेद को राइटर ही नहीं मानता, सारी जिंदगी चीजें कॉपी कीं’

अमित आर्यन ने कहा, ‘पहली बात तो ये कि मैं सलीम-जावेद को राइटर ही नहीं मानता। लेकिन ये भी एक बहुत कॉन्ट्रोवर्शियल बात है। लेकिन जिसको सारी दुनिया सलाम करती है, मैं तो उन दोनों को राइटर ही नहीं मानता। हैं ही नहीं वो दोनों राइटर। उन दोनों ने अपनी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ कॉपी की हैं चीजें। सलीम-जावेद कॉपीराइटर हैं, राइटर नहीं। क्यों? उसकी वजह है, चलिए बताता हूं।’

आपने पति अमिताभ बच्चन से पूछकर कमबैक किया?…यह सवाल सुनकर जया बच्चन ने दिया था करारा जवाब

‘शोले’ की कहानी ‘मेरा गांव मेरा देश’ जैसी

उन्होंने आगे बताया, ‘उनकी फिल्म ‘शोले’ आई थी, जिसकी कहानी एक आदमी के बारे में है। उसके हाथ डाकू ने काट दिए हैं। उसकी फैमिली को मार दिया था, तो उसे बदला लेना है। वो एक आदमी की मदद से बदला लेना चाहता है। यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी और इसके ठीक पहले ‘मेरा गांव मेरा देश’ नाम की एक फिल्म आई थी। विनोद खन्ना ने डाकू का किरदार निभाया था और उनका नाम जब्बर सिंह था।’

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2: रोहित शर्मा ने बताया कैसे जीता हारा हुआ T-20 वर्ल्ड कप फाइनल, ऋषभ पंत ने की थी चालाकी

”दो आंखें बारह हाथ’ और ‘सेवेन समुराई’ से एक-एक सीन कॉपी किया’

अमित आर्यन आगे बोले, ”शोले’ में ये गब्बर सिंह बने। वहां जयंत ने एक आर्मी अफसर का किरदार निभाया था और यहां वह एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे थे। वहां तो सिर्फ एक हाथ कटा था, यहां उसके दोनों हाथ कटे थे। वहां धर्मेंद्र ने बदला लिया, यहां अमिताभ बच्चन थे।’ अमित आर्यन ने कहा कि ‘शोले’ की कहानी ‘दो आंखें बारह हाथ’ और ‘सेवन समुराई’ के एक-एक सीक्वेंस से कॉपी की गई।

‘दीवार’ को बताया ‘गंगा जमुना’ की कॉपी

अमित आर्यन ने आगे सलीम-जावेद की फिल्म ‘दीवार’ का उदाहरण दिया और कहा कि उसका क्लाइमैक्स दिलीप कुमार की फिल्म ‘गंगा जमुना’ से मिलता था। अमित आर्यन के मुताबिक, सलीम खान और जावेद अख्तर ने अपनी खुद की फिल्म ‘शक्ति’ तक को कॉपी किया। वो जानते थे कि बिजनेस कैसे करना है। वो माल अच्छा बेच लेते थे। राइटर तो बिल्कुल नहीं थे।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *