Galaxy S23 Ultra 5G म‍िल रहा आधे दाम पर,कमाल का है इसका AI फीचर!

Galaxy S23 Ultra 5G म‍िल रहा आधे दाम पर,कमाल का है इसका AI फीचर!

टेक्नोलॉजी

Galaxy S23 Ultra 5G म‍िल रहाआधे दाम पर,कमाल का है इसका AI फीचर!

Samsung के जोरदार AI फीचर वाले Galaxy S23 Ultra 5G को आप 51 फीसदी ड‍िस्‍काउंट पर खरीद सकते हैं. 12GB रैम और 256GB स्‍टोरेज वाले इस फोन पर एक्‍सचेंज ऑफर भी म‍िल रहा है.

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Price:

अगर आप कोई ऐसा फोन चाहते हैं, ज‍िसमें आपको कैमरा, परफॉरमेंस या डिजाइन से किसी भी तरह का समझौता न करना पडे तो आपको सैमसंग के Galaxy S23 Ultra 5G के बारे में जरूर सोचना चाह‍िए. क्‍योंक‍ि सैमसंग के इस flagship phone में वो सब कुछ है, ज‍िसकी आप की इच्छा हैं. साथ ही इसमें AI की खूब‍ियां भी हैं. सैमसंग ने इसके 12जीबी रैम और 256GB Storage Variant वाले वेर‍िएंट को 1,49,999 रुपये कीमत पर लॉन्‍च क‍िया था. लेक‍िन आप इसे आधे दाम पर खरीद सकते हैं.

अमेज़ॉन इस हैंडसेट पर 51 फीसदी का ड‍िस्‍काउंट:

दे रहा है, ज‍िसके बाद सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 5G की कीमत 72,999 रुपये हो गई है. अमेजन एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आप इसके एक्‍सचेंज ऑफर का लाभ उठाते है तो इस कीमत में 27,350 रुपये की और कटौती हो जाएगी. इस ड‍िस्‍काउंट के बाद फोन की कीमत 45,649 रुपये हो जाएगी. हालांक‍ि इस बात को याद रखें क‍ि पुराने फोन की कीमत उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय की जाएगी.

फ्ल‍िपकार्ट इस फोन पर 47 फीसदी का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. हालांक‍ि फ्ल‍िपकार्ट कोई एक्‍सचेंज ऑफर नहीं दे रहा.

इसे भी पढ़े:Bajaj Chetak 35 सीरीज हुई लॉन्च सिंगल चार्ज पर आपको 153km की रेंज,जानें कमाल के फीचर्स और कीमत!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *