Gold Price Today:जन्माष्टमी के दिन महंगा हुआ सोना,चांदी के भाव गिरे, जानिए क्या है नए भाव!

Gold Price Today:जन्माष्टमी के दिन महंगा हुआ सोना,चांदी के भाव गिरे, जानिए क्या है नए भाव!

बिज़नेस
Gold Price Today:जन्माष्टमी के दिन महंगा हुआ सोना,चांदी के भाव गिरे, जानिए क्या है नए भाव!

Gold Price Today:जन्माष्टमी के दिन महंगा हुआ सोना,चांदी के भाव गिरे, जानिए क्या है नए भाव!

आज पूरे देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। कई लोग सोने-चांदी के आभूषण भगवान को अर्पित करते हैं। लोग चांदी के ठाकुर जी महाराज बनवाकर ले जा रहे हैं। आज सोमवार (26 अगस्त) को Multi Commodity Exchange (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price)…

आज पूरे देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। कई लोग सोने-चांदी के आभूषण भगवान को अर्पित करते हैं। लोग चांदी के कृष्ण भगवान जी की मूर्ति बनवाकर ले जा रहे हैं। आज सोमवार (26 अगस्त) को Multi Commodity Exchange (MCX) पर सोना के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

फिलहाल सोने का भाव (Gold Price) 0.02 फीसदी चढ़कर 71,797 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी (Silver Price) 0.36 फीसदी गिरकर 84,904 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। हालांकि कुछ समय बाद सोने में गिरावट देखी गई।

सोने-चांदी के आभूषणों के निर्यात पर Return Rates दरों में कटौती की!

सरकार ने सोने और चांदी के आभूषणों के निर्यात पर शुल्क वापसी दरों (drawback rates) में आधे से अधिक की कटौती की है। Revenue Departmentग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। आम बजट में इन कीमती धातुओं के import duty में उल्लेखनीय कमी की गई थी, जिसका समायोजन करने के लिए उक्त कटौती की गई। सोने के आभूषणों के निर्यात पर शुल्क वापसी दर को शुद्ध सोने की मात्रा के 704.1 रुपए प्रति ग्राम से घटाकर 335.5 रुपए प्रति ग्राम कर दिया गया है। चांदी के आभूषणों और चांदी की वस्तुओं की दर को घटाकर शुद्ध चांदी की मात्रा के 4,468 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

शुल्क वापसी योजना निर्यात की जाने वाली वस्तुओं पर चुकाए गए आयात शुल्क और आंतरिक करों को वापस करती है। बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया गया था। Federation of Indian Export Organizations के

महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि बजट में सोने और चांदी पर शुल्क कम किए जाने के कारण सोने और चांदी के आभूषणों पर शुल्क वापसी कम कर दी गई है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात 7.45 प्रतिशत घटकर 9.1 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।

शुक्रवार को सोने भाव 350 रुपए टूटा!

स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 350 रुपए की गिरावट के साथ 73,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का भाव 74,150 रुपए प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत भी 200 रुपए की गिरवट के साथ 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई,

जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,200 रुपए प्रति किलोग्राम था।इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपए की गिरावट के साथ 73,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया जिसका पिछला बंद भाव 73,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि शुक्रवार को सोने में गिरावट जारी रही, जिसका कारण अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और डॉलर इंडेक्स में सुधार है।

Read this also: Ola Electric’s के प्रॉफिट का Roadmap तैयार,भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक कार पर दिया ताजा अपडेट!


Sign up on money digital for the audit and best SEO service of your website: ..

 

 


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *