Gold-Silver Price:2200 रुपये तक सस्ते हो गए सोना-चांदी सिर्फ इस खबर से,जानें आज का ताजा भाव!
Gold-Silver Price: MCX पर गोल्ड 739 रुपये गिरकर 75,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जो कि कल के क्लोजिंग भाव 76,653 से 0.96% नीचे था. चांदी इस दौरान 2243 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 88,137 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी.
Gold-Silver :Commodity बाजार में गुरुवार को जबरदस्त बिकवाली आई. जिससे सोने-चांदी के दामों में आज बड़ी गिरावट आई है.
Multi-Commodity Exchange पर गोल्ड 739 रुपये गिरकर 75,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जो कि कल के क्लोजिंग भाव 76,653 से 0.96% नीचे था. चांदी इस दौरान 2243 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 88,137 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रहा था. जो कि कल के क्लोजिंग भाव 90,380 के मुकाबले 2.48% गिरा था.
सोने-चांदी के दाम क्यों आई कमी :
US Federal Reserve Bank की ओर से बुधवार को रेट कट में 0.25% की कटौती की गई. हालांकि, आउटलुक कमजोर होने के चलते मेटल्स में तेज बिकवाली आई. फेड के फैसले के चलते डॉलर इंडेक्स एक परसेंट चढ़कर 2 साल में पहली बार 108 तक पहुंचा और 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड उछलकर करीब 7 महीने की ऊंचाई पर साढ़े चार परसेंट के ऊपर चली गई. फेड के फैसले से सोने-चांदी में भारी बिकवाली आई. सोना 60 डॉलर लुढ़ककर 2600 डॉलर पर आ गया तो चांदी 3.5 परसेंट टूटकर 30 डॉलर के नीचे आ गई. इससे आज घरेलू वायदा बाजार में गिरावट आई.
सर्राफा बाजार में क्या रहे सोने-चांदी का भाव:
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत तकरीबन 200 रुपये टूटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. तीन दिन की गिरावट के बाद बुधवार को चांदी 500 रुपये बढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
पिछले तीन सत्रों में चांदी 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम टूट चुकी है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार के 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव से 200 रुपये की गिरावट के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
इसे भी पढ़े :प्रॉपर्टी पर लोन लेते समय भूलकर भी न करे ये 5 बड़ी गलतियां,वरना पड़ सकता है बाद में बहुत पछताना !
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.