Gold Silver Price:खुशखबरी! सोना खरीदने का बेहतरीन मौका,गिर गए दाम!
रिकॉर्ड बनाने के बाद आज सोने के वायदा भाव में काफी गिरावट देखी जा रही है। बल्कि चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही हैं। खबर लिखे जाने के समय आज MCX पर सोने के वायदा भाव 72,837 रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ 88,400 रुपए के करीब…
बिजनेस News: रिकॉर्ड बनाने के बाद आज सोने के वायदा भाव में काफी गिरावट देखी जा रही है। बल्कि चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही हैं। खबर लिखे जाने के समय आज MCX पर सोने के वायदा भाव 72,837 रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ 88,400 रुपए के करीब. कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी हुए सुस्त:
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,585.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला Closing Price 2,598.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 9.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2,588.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.41 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.68 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 30.62 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सोने का आयात अगस्त में दोगुना होकर 10.06 अरब डॉलर पर पहुंचा:
सीमा शुल्क: में भारी कटौती और त्योहार के चलते मांग मांग बढ़ने से अगस्त में सोने का आयात दोगुने से अधिक होकर 10.06 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले की समान अवधि में सोने का आयात 4.93 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने स्वर्ण आयात के इस रिकॉर्ड स्तर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सोने पर सीमा शुल्क दरों में भारी कटौती की गई है ताकि सोने की तस्करी और अन्य गतिविधियों में कमी आ सके।
बर्थवाल ने कहा, “यह वह समय है जब जौहरी त्योहारों के मौसम में बिक्री के लिए अपने माल का स्टॉक करना शुरू करते हैं।” वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में सरकार ने शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की थी। भारत का स्वर्ण आयात चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 अरब डॉलर रह गया।
पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में देश का स्वर्ण आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर हो गया था। भारत सोने का सर्वाधिक आयात स्विट्जरलैंड से करता है जिसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है।
इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) 16 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है। देश के कुल आयात में इस कीमती धातु का हिस्सा पांच प्रतिशत से अधिक है। सोने के आयात में उछाल ने देश के व्यापार घाटे
(आयात और निर्यात के बीच का अंतर) को अगस्त में बढ़ाकर 29.65 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया। भारत चीन के बाद दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। यह आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है।
Read this also:UPI से पेमेंट करने वाले Bajaj Housing Finance के 14 लाख IPO applications हुए रिजेक्ट,NetBanking से अप्लाई करने वालों की लगी लाॅटरी!
Sign up on money digital for the audit and best SEO service of your website: ..
Increase Sales with Monkey Digital Local Advertising
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.