Gold-Silver Price:सोने-चांदी में आई हल्की सुस्ती?ज्वैलरी खरीदना हुआ अब और भी सस्ता,जानें ताजा अपडेट!
Gold-Silver Price: ग्लोबल बाजारों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आने के पहले सोना थोड़ा सुस्त रहा ,लेकिन इस बीच सर्राफा बाजार में कारोबारी बड़े लेवल पर बिकवाली कर रहे हैं, जिसके चलते दाम गिर गए हैं.
Gold-Silver Price: अगर आप सोने-चांदी में खरीदारी करना चाहते है, तो अभी खरीदारी के अच्छा समय है. सर्राफा बाजार में मेटल्स के दामों में गिरावट जारी है.
ग्लोबल बाजारों में तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर फैसला आने के पहले सोना थोड़ा सुस्त है, लेकिन इस बीच सर्राफा बाजार में कारोबारी बड़ी बिकवाली कर रहे हैं, जिसके चलते दाम गिर गए हैं. आज वायदा बाजार में मेटल्स में मिला-जुला कारोबार दिखाई दिया है.
MCX पर सोने चांदी की कीमत:
वायदा बाजार में सोना सुबह 10 बजे के आसपास 87 रुपये की तेजी के साथ 77,148 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुँचा ,जोकि कल 77,061 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. चांदी में 73 रुपये की गिरावट हुई , सुबह ये 200 रुपये तक गिरा हुआ था. इसका भाव 90,980 रुपये पर दर्ज हो रहा था. चांदी का कल क्लोजिंग भाव 91,110 रुपये पर था.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी सस्ते हुए :
आभूषण और फुटकर कारोबारियों की जबरदस्त बिकवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,150 रुपये लुढ़ककर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 300 रुपये घटकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
पिछले कारोबारी सत्र में अगर चांदी का भाव देखा जाये तो चाँदी 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,150 रुपये घटकर 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
विश्व स्वर्ण परिषद (World Gold Council) के अनुसार, इस साल रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद वर्ष 2025 में कीमती धातु की कीमतें और धीमी गति से बढ़ेंगी. हालांकि, अगले साल की बढ़त के वृद्धि और महंगाई जैसे फैक्टर्स के चलते प्रभावित होने की संभावना है.
इसे भी पढ़े:Petrol-Diesel Price:जानें 17 दिसंबर को क्या रहे पेट्रोल और डीजल के भाव!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.