गोविंदा को जल्द हॉस्पिटल से एक-दो दिनों में मिलेगी छुट्टी,अब हालत पहले से बहुत बेहतर!

गोविंदा को जल्द हॉस्पिटल से एक-दो दिनों में मिलेगी छुट्टी,अब हालत पहले से बहुत बेहतर!

बॉलीवुड मनोरंजन

गोविंदा को जल्द हॉस्पिटल से एक-दो दिनों में मिलेगी छुट्टी,अब हालत पहले से बहुत बेहतर!

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मंगलवार को अपने घर पर गलती से रिवॉल्वर से गोली चलने के कारण घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और सफल सर्जरी के बाद गोली निकाल दी गई। अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें एक-दो द‍िन में डिस्चार्ज किया जा सकता है।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के लिए मंगलवार की सुबह एक अनहोनी लेकर आई। अपने ही रिवॉल्वर से गलती से गोली चली और उनके पैर के निचले हिस्से में जा लगी। उन्हें तुरंत मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में हॉस्पिटलाइज कराया गया। ऑपरेशन के बाद पैर में लगी गोली निकाल दी गई। अब उनकी हालत स्थिर है और संभव है कि एक-दो द‍िन में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज क‍िया जाए।

Karisma Kapoor and Govinda are shocked, here's why

गोविंदा की पत्‍नी सुनीता आहूजा ने बुधवार सुबह मीडिया से बात की और एक्‍टर का हेल्‍थ अपडेट दिया। सुनीता ने कहा कि गोविंदा एकदम ठीक है। उन्‍हें द‍िन में ICU से नॉर्मल वार्ड में श‍िफ्ट कि‍या जाएगा। एक-दो द‍िनों में उन्‍हें छुट्टी भी म‍िल जाएगी।

एक्‍टर के गोली लगने की खबर सुनकर उनके परिवार और रिश्तेदार से लेकर इंडस्ट्री के लोग और फैन्स तक परेशान हो उठे। इससे पहले मंगलवार देर रात तक हॉस्पिटल आने-जानेवालों का सिलसिला लगा रहा। जहां गोविंदा के हॉस्पिटलाइज होने के फौरन बाद उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह उन्हें देखने पहुंच गईं, वहीं देर रात डेविड धवन में गोविंदा का हालचाल जानने पहुंचे। बताया जाता है कि डेविड और गोविंदा की हिट जोड़ी के बीच पिछले 10 साल से मनमुटाव चल रहा था, लेकिन डायरेक्टर उनसे मिलने के लिए खुद को रोक नहीं पाए। इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी उनसे मिलने और उनका हालचाल जानने पहुंचे।

Karisma Kapoor shares a still with Govinda from the 1995 film 'Coolie ...

अभी दो द‍िन हॉस्पिटल में और रहेंगे गोविंदा

बता दें कि उनकी सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए बीती रात बताया कि उन्हें बाएं घुटने के 2 इंच नीचे लगी थी गोली। इस सर्जरी में 8-10 टांके आए। गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं। गोविंदा को अभी 48 घंटे और डॉक्‍टर अपनी निगरानी में रखेंगे, ज‍िसके बाद उन्‍हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने की बात कही गई है।

बेटी टीना ने कहा था- 24 घंटे तक ICU में ही रहेंगे पापा

जब ये घटना हुई तो सुनीता आहूजा मुंबई में नहीं थीं और गोविंदा के साथ बेटी टीना लगातार खड़ी रहीं। उन्होंने सर्जरी के बाद का हाल बताते हुए कहा था कि पापा अभी 24 घंटे तक ICU में ही रहेंगे, वह खतरे से बाहर हैं। टीना ने बताया था कि गोविंदा को अलमारी में रिवॉल्वर रखते हुए गोली लगी थी। रिवॉल्वर जमीन पर गिरी और गलती से गोली चल गई, जो पापा के गोविंदा पैर में जा लगी।

घायल गोविंदा ने खुद किया था सबको फोन

जुहू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जब ये घायल घटी तो गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा और अपना वाइफ को खुद कॉल कर इस घटना की जानकारी दी। उनके गार्ड ने पुलिस को कॉल किया। जब ये सब हुआ तो घर में गोविंदा और उनके गार्ड्स और नोकर ही थे इसलिए उनलोगों ने ही उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा के पास पिछले करीब 25 साल से लाइसेंसी रिवॉल्वर है।

उन्होंने बताया कि गोविंदा का कुछ समय से खराब 0.32 बोर रिवॉल्वर को बदलने की योजना बना रहे थे, लेकिन व्यस्तता की वजह से रिवॉल्वर को बदलने की योजना को टाल रहे थे।

Actor Govinda is hospitalized after receiving a gunshot wound to the ...

गोविंदा ने ऑडियो शेयर कर बताया अपना हाल

बताते चलें कि इस घटना ने हर किसी को परेशान कर दिया था। हालांकि, एक्टर के ऑडियो मेसेज ने उनके फैन्स को काफी सुकून दिया जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘नमस्ते, प्रणाम। मैं गोविंदा हूं। आपके आशीर्वाद, मेरे माता-पिता के आशीर्वाद और मेरे गुरु की कृपा से… मुझे गोली लगी थी, लेकिन गोली निकाल दी गई है। मैं यहां के डॉक्टरों, खासकर डॉ. अग्रवाल का शुक्रिया अदा करता हूं। आप सभी की प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद।’

Also Read:- पूसा गौतमी किस्म :उत्तर भारत के किसानों के लिए एक वरदान !


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *