गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट GUJCET 2025 की तारीखों की हुई घोषणा,17 दिसंबर से भरें एप्लिकेशन फॉर्म!
UJCET 2025: गुजरात CET 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र 17 दिसंबर से अपने एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे.
GUJCET 2025: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात Common Entrance Test (GUJCET) 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक GUJCET 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर आवेदन कर सकते हैं.
GUJCET 2025: आवेदन के लिए शुल्क:
सभी उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. यह शुल्क SBIepay सिस्टम के जरिए (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या नेट बैंकिंग) या SBI ब्रांच में “SBI ब्रांच पेमेंट” विकल्प का उपयोग करके जमा किया जा सकता है.
GUJCET 2025: ऐसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म:
जैसे ही आवेदन पोर्टल चालू होगा, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके GUJCET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
स्टेप 1: GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर GUJCET 2025 रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अपना GUJCET 2025 आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें
GUJCET 2025: परीक्षा की पूरी जानकारी :
GUJCET 2025 परीक्षा कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम के ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप AB के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेंस 2025 (JEE Main 2025) GUJCET परीक्षा को रिप्लेस नहीं करेगा.
जो छात्र GSEB HSC परीक्षा में शामिल होंगे और इंजीनियरिंग, फार्मेसी डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें GUJCET 2025 परीक्षा देनी होगी.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया है:
“शिक्षा विभाग के संकल्प PRCH-102012-142-S (19/11/2016) के अनुसार, डिग्री इंजीनियरिंग और डिप्लोमा/डिग्री फार्मेसी प्रोग्राम्स में एडमिशन गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के आधार पर होगा. यह परीक्षा गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, गांधीनगर द्वारा कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के ग्रुप-A, ग्रुप-B और ग्रुप-AB के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. GUJCET 2025 से संबंधित जानकारी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर उपलब्ध होंगे.”
इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द होगा जारी:
GUJCET 2025 से संबंधित डिटेल्ड जानकारी और दिशनिर्देश जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
इसे भी पढ़े :CWC Jobs केंद्रीय भंडारण निगम में भर्ती अकाउंटेंट समेत कई पदों के लिए मांगे जा रहे आवेदन,पूरी डिटेल्स!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.