Instagram से जरूरतमंद लोगों की करें मदद,चैरिटी के लिए ऐसे चलाएं फंडरेजर कैंपेन!
Instagram से Fundraising: जरूरतमंदों की मदद करने में सोशल मीडिया के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है. मार्केट में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां नॉन-प्रॉफिट फंडरेजिंग कैंपेन शुरू किया जा सकता है. क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर भी किसी मदद करने के लिए आप पैसे जुटा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
Instagram Fundraiser Campaign: अगर आप किसी जरूरतमंद की मदद करना चाहते हैं?
आप इंस्टाग्राम पर आसानी से एक नॉन-प्रॉफिट फंडरेजर कैंपेन शुरू कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर फंडरेजर पोस्ट से पैसे जुटाए जा सकते हैं, जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सकती है. यह फंडरेजर पोस्ट 30 दिन के लिए एक्टिव रहता है, लेकिन आप चाहे तो इसकी समय सीमा बढ़ा सकते हैं. जरूरत के अनुसार पोस्ट की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है, और 30 दिन से पहले खत्म भी की जा सकती है.
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फंडरेजर शुरू कर आप भी किसी मदद कर सकते है ,तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए जानते है कि इंस्टाग्राम पर फंडरेजर कैंपेन कैसे शुरू किया जा सकता है.
Instagram Fundraiser: स्टेप टू स्टेप प्रोसेस:
- इंस्टाग्राम को खोलें और ‘+’ निशान पर टैप करें.
- अपनी फीड पर नीचे या राइट ससाइड में स्वाइप करें.
- इमेज अपलोड करें और ‘Next’ पर टैप करें.
- अब पोस्ट को क्रॉप या फिल्टर करें और ‘Next’ पर टैप करें.
- ‘Add fundraiser’ पर टैप करके जिसे आप सपोर्ट करना चाहते हैं, वो नॉन-प्रॉफिट ऑप्शन चुनें.
- ‘Fundraiser Details’ पेज पर जाने के लिए ‘Edit fundraiser’ पर टैप करें.
यहां फंडरेजर की डिटेल्स भरकर ‘Done’ पर टैप करके ‘Share’ पर टैप करें.
फंडरेजर पोस्ट की समय सीमा कैसे बढ़ाये :
ऊपर की प्रोसेस को फॉलो करके फंडरेजर पोस्ट शेयर हो जाएगी. अगर आप इस पोस्ट को ज्यादा समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं, तो इसकी समयसीमा को बढ़ाना होगा. जिस फंडरेजर पोस्ट की समयसीमा आप बढ़ाना चाहते हैं, इंस्टाग्राम पर उस पोस्ट को खोलें. ऊपर राइट कॉर्नर पर थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करके ‘Extend fundraiser’ चुनें. यहां से आप पोस्ट की डेट को बढ़ा सकते हैं.
इस बात का ध्यान रहे कि आप अपने फंडरेजर को तब तक नहीं बढ़ा सकते जब तक कि लास्ट डेट 30 दिनों में न हो. अगर आपका फंडरेजर 30 दिनों से कम समय में खत्म होने वाला है, तो आप इसे एक बार बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा फंडरेजर की सुविधा केवल चुनिंदा लोकेशन पर ही उपलब्ध है. यह फीचर हर जगह काम नहीं करता है.
इसे भी पढ़े:Electric Scooters की जंग हुई और भी तेज Ola, Ather, Honda 2024 में हर कंपनी ने चला अपना-2 दांव!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.