सर्दी में सुबह-सुबह अगर बाइक स्टार्ट होने में लगाती है टाइम? ये ट्रिक करें ट्राई!
सर्दी में केवल आपको जागने में ही परेशानी नहीं आती. बल्कि गाड़ियों की भी हालत सुबह-सुबह खराब ही रहती है. बाइक स्टार्ट होने में टाइम लगाती है. लेकिन अब आपको इतनासमय नहीं लगेगा. यहां जानें कि अगर आपकी बाइक भी स्टार्ट होने में टाइम लगा रही है तो क्या करना चाहिए.
अगर आपकी बाइक या कोई भी गाड़ी सुबह-सुबह स्टार्ट होने में टाइम लगाती है तो जल्दी से ये ट्रिक आपको फॉलो करनी चाइये . इसके बाद आपकी बाइक जल्दी स्टार्ट होने लगेगी. सर्दियों में बाइक का भी वहीं हाल रहता है जैसा आपका. जैसे सर्दियों में हमे स्किन केयर की जरूरत होती है ठीक उसी तरह बाइक की भी मेंटेनेंस जरूरी होती है. अगर आपकी बाइक स्टार्ट करते टाइम सेल्फ काम ना करे तो इसका मतलब है कि बाइक की बैटरी खत्म हो चुकी है या होने वाली है.
इंजन कट ऑफ करने का स्विच:
कई बार बाइक को बंद करने के लिए लोग इंजन स्विच यूज करते हैं. इससे जब भी बाद में दोबारा बाइक स्टार्ट करने जाते हैं तो स्टार्ट नहीं हो पाती है. बार-बार किक या सेल्फ से स्टार्ट नहीं होने के बाद बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो एक बार साइड में शो हो रहे रेड कलर के इंजन स्विच को जरूर चेक करें.
अपनी बाइक का स्पार्क प्लग जरूर चेक चेक :
बाइक इंजन में ऊपर की साइड एक व्हाइट कलर का स्पार्क प्लग दिया गया होता है. ये वायर कई बार ढ़ीला हो जाता है. इसकी वजह से ये पूरी तरह से इंजन को कनेक्शन नहीं दे पाता है. जिसके बाद बाइक स्टॉर्ट होने में टाइम लगता है. अगर आपकी बाइक स्टॉर्ट नहीं हो रही है तो सबसे स्पार्क प्लग को बाहर निकालें, एक कपड़े से साफ करें और अच्छे से फिट कर दें. इसके बाद बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करें.
बैटरी खत्म होना भी एक समस्या :
अक्सर लोगों को ठंड में ये परेशानी आती है. इसके अलावा कई दिन बाद बाइक स्टार्ट करते टाइम अगर बाइक का सेल्फ काम न करें तो उसकी बैटरी खत्म हो चुकी है. ऐसी सिथति में अपनी बाइक को मेन स्टैंड पर लगाएं और चौथे गियर में लगाकर पीछे वाले पहिए को तेजी से घुमाएं. इसके बाद चांस है कि आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी.
बाइक तेल फ्यूल ना होना या एयर फिल्टर जाम होना:
कई बार बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया होता जाता है लेकिन आपको ध्यान नहीं होता है. ऐसे में बाइक स्टार्ट करना मुश्किल हो जाता है. इसके आलावा बाइक स्टार्ट करते टाइम वो ट्रांसमिशन गियर में है, तो आपको क्लच लिवर ठीक से खींचना होगा. कभी-कभी, क्लच सही से नहीं जुड़ता तो समस्या आती है. ऐसे में बाइक के गियर को न्यूट्रल करें और दोबारा कोशिश करें.
बाइक बंद होने से पहले बाइक चलाने में आपको झटका महसूस हो रहा है तो आप समझ जाएं की फिल्टर में गंदगी जमा हो गई है. इसके लिए आपको एयर फिल्टर साफ करवाने की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें:Gold-Silver Price:सोने-चांदी में आई हल्की सुस्ती?ज्वैलरी खरीदना हुआ अब और भी सस्ता,जानें ताजा अपडेट!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.