चीन में इंस्टाग्राम फेसबुकऔर यूट्यूब बैन पर फिर भी कौन से सोशल मीडिया करते हैं यूज!
चीन में इंस्टाग्राम काफी पहले से बैन हो चुका है.लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चीन में लोग सोशल मीडिया कनेक्टिविटी के लिए कौन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करते हैं. चीन में भी भारत की तरह कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद हैं लेकिन वो इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब नहीं हैं.
चीन के लोग इंस्टग्राम,फेसबुक या यूट्यूब इन सब का प्रयोग नहीं करते।। आखिर चाइना के लोग किन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं? क्योंकि चीन ने काफी पहले से इन ऐप्स को बैन कर दिया है. ये सभी ऐप्स अमेरिका के हैं. जिन्हें दुनियाभर में यूज किया जाता है. लेकिन चीन इन प्लेटफॉर्म के बजाय अपने खुद के ऐप्स (वर्जन) यूज करता है. चाइना में यूट्यूब के बजाय कौन-कौन से प्लेटफॉर्म को यूज किया जाता है. ;बल्कि वहां के लोग किन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.
चीन में यूट्यूब का विकल्प कहें या यूट्यूब का कोई अलग वर्जन यूज किया जाता है. जिसमें WeChat, Xiaohongshu (लिटिल रेड बुक), Douyin, Weibo, QQ, Youku और BiliBili यूज किया जाता है.
चाइना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म:
अगर हम चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो यूट्यूब के बजाय Youku Tudou यूज किया जाता है. Douyin ये TikTok का ही एक वर्जन है. चीन में गूगल के बजाय Baidu Tieba सर्च इंजन फोरम यूज किया जाता है. Quora के जगह पर Zhihu है. इंस्टाग्राम के बजाय Xiaohongshu यूज किया जाता है
चीन में ट्विटर (X) भी नहीं बस चलता है ये ऐप:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Weibo चीन की सबसे पॉपुलर साइट्स में से एक है. इसे चीन का ट्विटर (X) माना जाता है. इसे वीचैट की तरह नॉर्मली यूज किया जाता है.
भारत में WhatsApp पर चीन में इसका विकल्प क्या:
भारत में वॉट्सऐप काफी पॉपुलर है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप भारतीयों की प्रतिदिन लाइफ का हिस्सा है. इसे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस सभी जगह इसको काम लिया जाता है. लेकिन चीन में वॉट्सऐप यूज नहीं किया जाता है. वहां पर WeChat, QQ, WeCom, DingTalk and Feishu जैसे मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल किए जाते हैं. ये ऐप्स चीन में बिजनेस या डेली मैसेजिंग के लिए जरूरी हिस्सा हैं.
चीन ने आखिर क्यों बैन किए ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म:
जुलाई 2009 में, चीनी सरकार ने पश्चिमी चीन के शिनजियांग प्रांत में कार्रवाई के बाद फेसबुक के साथ-साथ ट्विटर (अब एक्स) और गूगल की सर्विस को भी ब्लॉक कर दिया. शिनजियांग, चीन का एक स्पेशल ऑटोनॉमस रीजन है. यहां उइगर मुसलमान बहुसंख्यक हैं. इस कार्रवाई का मकसद चीनी लोगों के बीच कम्युनिकेशन को सीमित करना था. ताकि लोग इंटरनेट के जरिए एक-दूसरे से न जुड़ सकें.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.