स्टाइलिश डिजाइन और दमदार AI features के साथ iPhone 16 हुआ लॉन्च,जाने Price और Specifications!

स्टाइलिश डिजाइन और दमदार AI features के साथ iPhone 16 हुआ लॉन्च,जाने Price और Specifications!

टेक्नोलॉजी
स्टाइलिश डिजाइन और दमदार AI features के साथ iPhone 16 हुआ लॉन्च,जाने Price और Specifications!

स्टाइलिश डिजाइन और दमदार AI features के साथ iPhone 16 हुआ लॉन्च,जाने Price और Specifications!

iPhone 16 Specifications: लोग iPhone 16 के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब सब की इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। क्योंकि एप्पल ने आपने नए आईफोन iPhone 16 को लॉन्च कर दिया है।

iPhone 16 में कई कलर Options के साथ नया कैमरा डिजाइन और साथ ही कई AI Features देखने को मिल जाता है। आईफोन 16 को 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमे Ultramarine, Teal, Pink, White और Black कलर शामिल है।

iPhone 16 Price 

iPhone 16 और iPhone 16 Plus के दोनो ही आईफोन को कुल 3 storage variants के साथ लॉन्च किया गया है। यदि iPhone 16 Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹79,999 है। वहीं 256GB internal storage variant की कीमत ₹89,999 है। और इस आईफोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है।

iPhone 16 Display 

iPhone 16 Display की बात करें, तो इस आईफोन पर हमें Apple के तरफ से काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। वहीं इस iPhone 16 के डिस्प्ले साइज के बारे में बताएं तो इस आईफोन पर 6.1” का Dynamic Island डिस्प्ले दिया गया है। जो की एक OLED display है। यह 2,000 nits brightness, HDR 10 features के साथ आता है।

iPhone 16 Specifications

iPhone 16 पर हमें iPhone 15 के मौकाबले में ज्यादा पावर और साथ ही कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाता है। वहीं iPhone 16 Specifications की अगर बात करें, तो इस फोन पर हमें नया operating system iOS 18 का ओएस देखने को मिल जाता है

अब यदि iPhone 16 Processor की बात करें, तो आईफोन 16 में हमें एप्पल के तरफ से A18 Bionic processor देखने को मिल जाता है। जो की एक 6-कोर CPU है। यह चिपसेट iPhone 15 के मुकाबले में काफी ज्यादा फास्ट है। iPhone 16 Storage की बात करें, तो यह 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

iPhone 16 Camera:

iPhone 16 पर iPhone 15 से काफी अलग कैमरा डिजाइन देखने को मिलता है। iPhone 16 Camera की बात करें, तो बैक पर हमें dual camera का सेटअप देखने को मिलता है। जो की 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP का telephoto camera देखने को मिलता है। यदि iPhone 16 के फ्रंट कैमरा की बात करें, तो 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iPhone 16 Battery:

iPhone 16 पर सिर्फ दमदार प्रदर्शन और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि iPhone 16 Battery की बात करें, तो इस iPhone पर 3,561mAh की बैटरी दी गई है। वहीं iPhone 16 Plus पर 4,006mAh का बढ़ा बैटरी देखने को मिल जाता है।

Read this also:विदेशी धरती पर राहुल गांधी गिरा रहे देश और प्रधानमंत्री का मान ,बोले-“BJP को भारत की समझ नहीं “!


Sign up on money digital for the audit and best SEO service of your website: ..

Increase Sales with Monkey Digital Local Advertising


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *