राजस्थान की जयपुर पुलिस ने बड़े स्तर पर फर्जी डिग्री और शैक्षणिक दस्तावेज बनाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने प्रतापनगर के सेक्टर 8 में स्थित दो कंसल्टेंसी सेंटर्स, यूनिक एजुकेशन कंसल्टेंसी और एसएसआईटी सेंटर पर छापा मारकर 750 से ज्यादा फर्जी डिग्रियां, अंकतालिकाएं और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज बरामद किए हैं.
जयपुर पूर्व के पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य बेरोजगार युवाओं को बिना परीक्षा या कक्षाओं में शामिल किए, विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां बनाकर दे रहे थे. फर्जी डिग्रियों के बदले मोटी रकम वसूली जाती थी और इनके लिए ई-मित्र केंद्रों और कोचिंग संस्थानों की आड़ ली जा रही थी. गिरोह के सदस्यों ने कुछ विश्वविद्यालयों के प्रशासन से भी सांठगांठ कर रखी थी.
नकली ड्रिग्री बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़
पुलिस ने छापेमारी के दौरान पीजीडीसीए, योगा थैरेपी, बीएससी, बीए, बीसीए, बीबीए, एमबीए सहित विभिन्न कोर्सों की फर्जी अंकतालिकाएं और डिप्लोमा दस्तावेज बरामद किए हैं. इस पूरे रैकेट में देश के कई राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों और बोर्ड्स के दस्तावेज भी शामिल थे, जैसे कि वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा, बिहार मुक्त विधालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना और स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी.
छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली डिग्री, फर्जी प्रवजन प्रमाण पत्र, चेकबुक, क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी मिले हैं. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पर्दाफाश किया जा सके.
पुलिस को मौके से कई फर्जी दस्तावेज भी मिले
इस दौरान पुलिस को आरोपियों के कब्जे से पीजीडीसीए की 96 अंकतालिकाएं, 2 पोस्ट ग्रेजुएशन एप्लीकेशन इन कंम्प्यूटर साईंस का डिप्लोमा-7, 3 योगा थैरेपी में पीजी डिप्लोमा-66, 4 डिप्लोमा इन योगा-31, 5 बीएससी सीबीजेड की अंकतालिकायें-17, 6 बीए की अंकतालिका 93, 7 बीसीए की अंकतालिका-18, 8 बीएससी पीसीएम की अंकतालिका-42, 9 बीकोम की अंकतालिका-30, 10 एमबीएम की अंकतालिका-12, 11 एमसीए की अंकतालिका-6, 12 बीबीए की अंकतालिका-6
इसके अलावा 13 एम अग्रेजी की अंकतालिका 8, 14 एमएससी की अंकतालिका-3, 15 एमसीए की अंकतालिका-5, 16 एमबीए फाईनेंस एंड मैनेजमेंट की अंकतालिका 3, 17 एमबीए (बैकिंग व वित्तिय प्रबंध) की अंकतालिका-1, 18 एमबीए विशेष बाजार प्रबन्धक की अंकतालिका-3, सुरेश ज्ञान विहार यूनिवरसिटी की निम्न फर्जी दस्तावेज प्राप्त हुए. पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.