खाली पेट सुबह इस मसाले के पानी का सेवन करने भर से मोटापा ही नहीं,ब्लोटिंग की समस्या भी होगी छू मंतर,जाने सेवन के बारे में!
Jeera Water For Weight Loss: खाली पेट जीरे का पानी पीने के बहुत फायदे गिनाते हुए रिधि खन्ना ने कहा, ”जीरे में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे पाचन तंत्र को सही रखने का काम करते हैं.
भारतीय रसोई: की मसाले की डिब्बे में रखे हर एक मसाले का अपना एक अलग महत्व और स्वाद है. अगर बात सब्जी में तड़का लगाने वाले जीरे की हो तो इसे स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. माना जाता है कि जीरे के पानी का सेवन आपको कई तरह के रोगों से मुक्त करा सकता है. इसी के बारे में और ज्यादा जानकारी लेने के लिए मेडिकल डाइटिशियन और
wellness expert Riddhi Khanna से बात की. तो चलिए जानते हैं क्या कहती हैं एक्सपर्ट.
जीरे का पानी पीने के फायदे- (Health Benefits Of Cumin Water)
1. पाचन-
खाली पेट जीरे का पानी पीने के अनगिनत फायदे गिनाते हुए रिधि खन्ना ने कहा, ”जीरे में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे पाचन तंत्र को सही रखने का काम करते हैं, क्योंकि हमारे शरीर में हमारे पाचन तंत्र का एक खास रोल होता है. अगर हमारा पाचन तंत्र मजबूत होगा तो हम अपने शरीर को कई सारी बीमारियों से बचा सकते है.”
2. ब्लोटिंग-
डाइटिशियन ने आगे कहा, ”लोगों में आजकल ‘पेट फूलना ‘की समस्या बहुत देखने को मिलती है. जीरे का पानी इसमें बहुत फायदा करता है. यह Metabolism system को सही रखने में मदद भी करता है.”
3. मोटापा-
उन्होंने कहा कि यह Metabolism को सही रखने के साथ मोटापे को भी कम करने का काम करता है. इसके साथ ही यह पूरे दिन आपको एनर्जी से भी भरपूर रखता है.
ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2024:पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी ये काम न करें,पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान!
कैसे करें जीरे के पानी का सेवन- How To Use Jeera:
आगे कहा कि वैसे तो जीरे का पानी अपने आप में बेहद फायदेमंद है, मगर इसे अगर धनिया, अजवाइन और सौंफ मिलाकर लिया जाए तो यह चमत्कारिक लाभ देता है.
सुबह उठते ही चाय और कॉफी की तलब रखने वाले लोगों को सलाह देते हुए डाइटिशियन ने कहा कि जीरे का पानी उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. सुबह उठते ही चाय और कॉफी का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है, क्योंकि यह शरीर में एसिड की मात्रा को बढ़ाते हैं.
जीरे में हाई फाइबर के साथ कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. बता दें कि जीरे के पानी का खाली पेट सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. यह शरीर में इंसुलिन लेवल को भी सही रखने का काम करता है.
ये भी पढ़ें-डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान, यह आटा कंट्रोल करता है ब्लड शुगर लेवल, जानें
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.