Kia Sonet X Line Review: बेहतरीन फीचर्स और धांसू पावर किआ की इस SUV को बनाती है खास

Kia Sonet X Line Review: बेहतरीन फीचर्स और धांसू पावर किआ की इस SUV को बनाती है खास

ऑटोमोबाइल

मस्कुलर लुक और पावरफुल प्रजेंस

किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो डीसीटी के लुक और डिजाइन के बारे में बात करने से पहले आपको बताते चलें कि हमने इस एसयूवी का मैट ग्रेफाइट कलर वेरिएंट चलाया है, जो कि बेहद जबरदस्त लगती है और सड़कों पर ऐसे कलर वाली कार कम ही दिखती है। 3995 एमएम लंबी, 1790 एमएम चौड़ी, 1642 एमएम ऊंची और 2500 एमएम व्हीलबेस वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें पावरफुल दिखने वाली टाइगर नोज ग्रिल, बॉडी कलर फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक और ग्लॉसी ब्लैक डेल्टा गार्निश वाली साइड मोल्डिंग, बॉडी कलर वाले डोर हैंडल्स, क्राउन जूल एलईडी हेडलैंप्स, स्टार मैप एलईडी डीआरएल, स्टार मैप एलईडी कनेक्टेड टेललैंप, स्पोर्टी ऑल ब्लैक रूफ लाइनिंग, 16 इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक हाई ग्लॉसी ऐक्सेंट वाले फ्रंट और रियर स्किड प्लेट समेत कई ऐसी खूबियां हैं, जो इसे मस्कुलर लुक देती हैं। किआ सोनेट चौड़ी और ऊंची लगती है, साथ ही आकर्षक फ्रंट और रियर डिजाइन की वजह से लोगों को यह पसंद आती है। हम जब इसे सड़क पर लेकर निकलते थे तो लोग इसपर नजरें गड़ाए रहते थे।

प्रीमियम इंटीरियर

किआ की गाड़ियां फीचर्स के मामले में बेहद धांसू होती हैं और ऐसा हमने इस कंपनी की सभी कारों में देखा है। सोनेट भले किआ की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार है, लेकिन यह फीचर लोडेड है। सोनेट एक्स लाइन टर्बो डीसीटी में तो कंपनी ने सबकुछ दे दिया है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पोर्टी ऑल ब्लैक रूफ लाइनिंग, सेज ग्रीन इंसर्ट वाला ऑल ब्लैक इंटीरियर, अच्छा डैशबोर्ड, एलईडी एंबिएंट साउंड लाइटिंग, सिंगल पैन सररूफ, सिल्वर पेंटेड डोर हैंडल्स, ब्लैक हाई ग्लॉस वाले कनेक्टेड इन्फोटेनमेंट और क्लस्टर डिजाइन, लेदर रैप्ड डोर आर्मरेस्ट और गियर नॉब, सोनेट लोगो के साथ लेदर रैप्ड डी-कट स्टीयरिंग व्हील, हाई ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाले एसी वेंट्स गार्निश और स्पोर्टी अलॉय पेडल इसे एसयूवी को अंदर से काफी प्रीमियम लुक देते हैं।

किआ की यह एसयूवी फीचर लोडेड है

किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो डीसीटी मॉडल की की खूबियों की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, वायरलेस चार्जिंग, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट के साथ ही कई तरह से अडजस्टेबल हो सकने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, फ्रंट और रियर में यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर रीडिंग लैंप, हेडरेस्ट और एसी वेंट्स, फोल्डेबल रियर सीट्स, रियर विंडो सनब्लाइंड, फॉलो मी होम हेडलैंप्स, मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट के साथ क्रूज कंट्रोल, 4 स्पीकर के साथ ही 2 ट्वीटर्स और एक सबवूफर समेत और भी खूबियां हैं, जो कि सुविधा के साथ ही आराम के लिए भी जरूरी हैं।

जानदार टर्बो इंजन

किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो पेट्रोल सीवीटी में 1.0 लीटर का 4 सिलिंडर 3 वॉल्व टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 6000 आरपीएम पर 118 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1500 से लेकर 4000 आरपीएम पर 172 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस फॉरवर्ड व्हील ड्राइव वाली एसयूवी में 7 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाद बाकी इसमें ड्राइव मोड और आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है, जो कि बेहतर माइलेज पाने में मददगार है। इस एसयूवी से आप सिटी में 15 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज आराम से पा सकते हैं, वहीं हाइवे पर क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ इसकी माइलेज और बेहतर हो जाती है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो सीवीटी की कुछ बेहद खास बातें

किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो सीवीटी में कुछ ऐसी बातें हैं, भले छोटी लगे, लेकिन है काफी काम की। जैसे कि आप जब कहीं जा रहे होते हैं और इसका नैविगेशन स्क्रीन पर ऑन करते हैं तो इसमें रास्तों की गहरी जानकारी मिलती है। जैसे कि मान लीजिए कि आपको मेन रास्ते से किसी छोटे कट में निकलना है और आपको पता नहीं चल पा रहा है तो स्क्रीन पर आपको इंडिकेशन के जरिये बताया जाता है कि आपको लेफ्ट की तरह गाड़ी मोड़नी है या राइट की तरफ। यह फीचर ड्राइविंग के समय काफी मददगार होता है, खास तौर पर तब, जब आप अज्ञात रास्तों पर चल रहें हो।

किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो सीवीटी मॉडल की एक और खास बात इसमें लगा बोस साउंड सिस्टम है, जो कि बेहद जबरदस्त है। जब आप तेज वॉल्यूम में कोई गाना सुनते हैं तो मजा आ जाता है। साउंड क्वॉलिटी उम्दा है और आपको फुल एंटरटेन करती है। साथ ही कंफर्टेबल सीट्स और ईजी स्टीयरिंग हैंडलिंग मजेदार है। इस एसयूवी में लाइव लोकेशन, रिमोट वीइकल स्टेटस चेक, हिंगलिंश वॉयस कमांड, लाइव वेदर, ई-कॉल और आई-कॉल समेत और भी सुविधाएं हैं।

सेफ्टी फीचर्स भी कम नहीं

किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो पेट्रोल सीवीटी मॉडल सेफ्टी के मामले में भी काफी जबरदस्त है। इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, ईबीडी, सीट बेल्ट वॉर्निंग, डोर एजर वॉर्निंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल असिस्ट जैसी सुरक्षा से जुड़ी खूबियां हैं।
किआ सोनेट में लेवल 1 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तहत काफी सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, लीडिंग वीइकल डिपार्चर, अडेप्टिव हाई बीम असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी खूबियां हैं। ये खूबियां ड्राइविंग को आसान बनाने के साथ ही गाड़ी चलाते समय सुरक्षित भी रखती हैं।

ड्राइविंग एक्सपीरियंस

अब बात आती है किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो सीवीटी के ड्राइविंग एक्सपीरियंस की तो इसका एसयूवी स्टांस आपको ड्राइविंग करते समय फील होता है। इसकी रोड प्रजेंस जबरदस्त है। ऊबड़-खाबड़ रास्तों से लेकर सिटी और हाइवे पर ड्राइविंग करते समय इसका सस्पेंशन और ब्रेक काफी अच्छा रिस्पॉन्स देता है और आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। केबिन के अंदर ड्राइवर और को-पैसेंजर के साथ ही रियर सीट पर बैठे यात्रियों को सीटिंग और कंफर्ट में किसी तरह की परेशानी नहीं होती। लेगरूम और हेडरूम में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होती। बाद बाकी ड्राइव करते समय भी आप इसकी स्क्रीन और कंट्रोल्स बटन को आराम से ऐक्सेस कर पाते हैं और चूंकि कंट्रोल बटन मिनिमल और आसानी से विजिबल हैं, ऐसे में लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होती।

किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो का पिकअप काफी जबरदस्त है और आप इससे आसानी से कंट्रोल के साथ ओवरटेक कर पाते हैं और 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड भी यह अपनी क्षमता के अनुसार आसानी से पूरी कर लेती है। एक बात यहां आपको बता दें कि हाइवे पर 140-150 केएमपीएच की स्पीड में भी आपका इस एसयूवी पर कंट्रोल रहता है और आपको किसी प्रकार का डर नहीं रहता। बाद बाकी इसमें आराम से जुड़ीं वो सारी बातें हैं, जो लोग उम्मीद करते हैं।

हमारा फैसला, क्यों खरीदनी चाहिए किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो डीसीटी

किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो पेट्रोल सीवीटी 14.91 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस के साथ आती है, यानी ऑन-रोड जाते-जाते इसकी कीमत 17 लाख रुपये हो जाती है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इस प्राइस रेंज में तो और भी कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी आ जाएगी, लेकिन बात यहां एक्स लाइन की आती है, जिसमें काफी सारे एक्स-फैक्टर हैं और शायद इसी वजह से यह सड़कों पर अच्छी-खासी संख्या में दिखती भी है। बेहद आकर्षक लुक और डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स के साथ ही टॉप नोच सेफ्टी इसे अपने सेगमेंट में सबसे अलग करती है। आपको केबिन में स्पेस की कमी नहीं खलती और फीचर्स भी लोडेड हैं, ऐसे में यह एसयूवी वैल्यू फॉर मनी लगती है।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आप अगर इन दिनों सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की फीचर लोडेड गाड़ी लेना चाहते हैं और आपका बजट 15 लाख रुपये से ज्यादा है तो किआ सोनेट एक्स लाइन टर्बो पेट्रोल सीवीटी अच्छा विकल्प है, जिसे लेकर अफसोस तो नहीं ही होगा।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *