Mahindra इस महीने भारत में दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6e करेगी पेश

Mahindra इस महीने भारत में दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6e करेगी पेश

ऑटोमोबाइल

Mahindra UNLIMIT INDIA On 26th November: महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में भारतीय बाजार के साथ ही ग्लोबल मार्केट के लिए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक एसयूवी बना रही है और इसके बारे में लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। बीते कुछ महीनों से महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक कारों की टेस्टिंग भी हो रही है और इनसे जुड़ी तस्वीरें भी आ रही है। लेकिन असली खबर अब आई है कि यह देसी कंपनी आगामी 26 नवंबर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में अनलिमिट इंडिया नाम से इवेंट आयोजित करने जा रही है और इनमें अपनी दो अपकमिंग इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी एक्सईवी 9ई (XEV 9e) और बीई 6ई (BE 6e) लॉन्च करेगी।

INGLO आर्किटेक्चर पर बेस्ड, खूबियां जबरदस्त

सबसे दिलचस्प बात यह है कि 26 नवंबर को इस ग्लोबल इवेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा XEV और BE नाम के दो नए ब्रैंड को अनवील करेगी और इन दोनों ब्रैंड का पहला फ्लैगशिप प्रोडक्ट XEV 9e और BE 6e होगा। इन दोनों ईवी ब्रैंड के प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक ओरिजिन INGLO आर्किटेक्चर पर बेस्ड होंगे। इंग्लो आर्किटेक्चर कोइ इंडियन हार्ट और ग्लोबल आउटलुक थीम पर तैयार किया गया है और इसपर बेस्ड प्रोडक्ट इंटेलिजेंट और इमर्सिव इनोवेशन से लैस होंगे। इनमें क्लास लीडिंग सेफ्टी के साथ ही धांसू परफॉर्मेंस और जबरदस्त रेंज देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठने के बाद सारी जानकारियां सामने आ जाएंगी।

इंटरनैशनल मार्केट में छाने की तैयारी

आपको बता दें कि महिंद्रा की XEV 9e जहां इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की पोजिशनिंग को मजबूत करेगी, वहीं BE 6e बोल्ड, ऐथलेटिक और परफॉर्मेंस ईवी सेगमेंट में महिंद्रा जैसी भारतीय कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगी। कंपनी का कहना है कि इन दोनों ही इलेक्ट्रिक एसयूवी में बेहतरीन डिजाइन, धांसू टेक्नॉलजी और बेजोड़ परफॉर्मेंस का कॉम्बो दिखेगा।

अगले साल ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी लॉन्च!

यहां बताना जरूरी है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा फिलहाल भारतीय बाजार में XUV400 नाम से इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी बेचती है। एक्सईवी 9ई और बीई 6ई को अगले साल भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक कारों का मुकाबला टाटा कर्व ईवी और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी के साथ ही जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, किआ मोटर्स और अन्य कंपनियों से होगा।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *