महिंद्रा कंपनी की SUV की ताबड़तोड़ बिक्री के साथ 24 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी का आंकड़ा 51 हजार से पार!

महिंद्रा कंपनी की SUV की ताबड़तोड़ बिक्री के साथ 24 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी का आंकड़ा 51 हजार से पार!

ऑटोमोबाइल

महिंद्रा कंपनी की SUV की ताबड़तोड़ बिक्री के साथ 24 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी का आंकड़ा 51 हजार से पार!

Mahindra September 2024 Sales Report: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय एसयूवी मार्केट में तहलका मचा दिया है और बीते सितंबर महीने में इस कंपनी की एसयूवी गाड़ियों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है, जिससे आंकड़ा 51 हजार यूनिट को पार कर गया है।

देसी ऑटोमोबाइल कंपनियां फेस्टिवल सीजन से पहले ही भारतीय बाजार में धूम मचा रही हैं। जी हां और इनका एक बड़ा नाम महिंद्रा एंड महिंद्रा का है, जिसकी एसयूवी की बिक्री में सितंबर में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल (SUV) की घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 24 पर्सेंट बढ़कर 51,062 यूनिट हो गई। कंपनी ने सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में कुल 41,267 एसयूवी बेची थीं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर 2024 की वीइकल सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए गया कि वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) और तिपहिया वाहनों सहित कुल वाहन बिक्री पिछले महीने 87,839 यूनिट रही, जो सितंबर 2023 की तुलना में 16 फीसदी अधिक है। बीते सितंबर महीने में कुल 36,777 कॉमर्शियल वीइकल और तिपहिया वाहन बिके और इनमें 3,027 यूनिट विदेशी बाजारों में बेची गईं।

Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेजिडेंट विजय नाकरा का कहना है कि हमने सितंबर में सालाना आधार पर 24 फीसदी ज्यादा 51,062 एसयूवी बेचीं। कंपनी ने पिछले महीने कुल 87,839 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है। नवरात्रि फेस्टिवल सीजन के साथ हम 3 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग शुरू कर रहे हैं।

महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक है। इनके साथ ही एक्सयूवी700 और बोलेरो जैसी अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों की अच्छी डिमांड हैं। इस साल लॉन्च महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की भी हर महीने अच्छी बिक्री हो रही है। इन सबके बीच लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार थार के 5 डोर वेरिएंट महिंद्रा थार रॉक्स का है, जिसकी बुकिंग इस हफ्ते गुरुवार को शुरू हो रही है। महिंद्रा थार रॉक्स पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में उपलब्ध है और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 12.99 लाख रुपये से लेकर 22.49 लाख रुपये तक है।

AlsoRead :JSW MG की भारत में बिकने वाली हर दूसरी कार इलेक्ट्रिक,नई Windsor EV से लेकर कॉमेट तक का जलवा!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *