NTA में हुए बड़े बदलाव भर्ती परीक्षा नहीं करवा पाएगा NTA अब केवल यूनिवर्सिटी-कॉलेज में एडमिशन के एंट्रेस टेस्ट पर होगा फोकस!
NTA 2024: एनटीए में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी प्रकार की भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं कराएगा। बल्कि NTA के पास केवल यूनिवर्सिटी, कॉलेज और एडमिशन में छात्रों के एंट्रेस टेस्ट करवाने का कार्यभार रहेगा। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इन बदलावों की जानकारी दी है। पढ़िए विस्तार से पूरी जानकारी..
NTA Latest Update: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) में बड़े बदलावों को लागू करने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि अब एनटीए को सिर्फ उच्च शिक्षा संस्थानों, यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में एडमिशन में होने वाले एंट्रेंस टेस्ट करवाने की ही जिम्मेदारी संभालनी होगी, एनटीए अब रिक्रूटमेंट यानी जॉब से जुडी भर्ती के लिए एग्जाम नहीं लेगा। अभी तक NTA Entrance Test के साथ- साथ विभिन्न विभागों में पदों की भर्ती के लिए भी एग्जाम करवाता है।
NTA अब नए पदों पर लेगा भर्ती:
शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकरी दी कि मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET- 2025 के पैटर्न पर जल्द फैसला लिया जाएगा, इसके लिए शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच बातचीत चल रही है और बैठकें भी जारी हैं। अभी तक मेडिकल टेस्ट पेन एंड पेपर मोड में होता है और दोनों मंत्रालय फैसला लेंगे कि NEET-UG Exam ‘पेन एंड पेपर मोड ’ से आयोजित की जाए या फिर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हों। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी आधारित प्रवेश परीक्षा की ओर कदम बढ़ाना चाहती है। एनटीए में अब नए पद क्रिएट हो रहे हैं और नए अधिकारियों की भर्ती होगी।
NTA करीब 60 लाख छात्रों के एग्जाम 2025 में लेगा:
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि engineering entrance test JEE Main जनवरी में होना है, जिसमें 12 से 15 लाख तक छात्र आवेदन करते हैं। medical NEET UG में 23 लाख से ज्यादा आवेदन आते हैं। UGC NET और CSIR UGC NET में भी 15 लाख तक आवेदन होते हैं। इस तरह से 50 लाख तक आवेदन होते हैं। 2025 में इन एंट्रेंस टेस्ट में कुल 60 लाख तक आवेदन होते है। इन सब एग्जाम की जिम्मेदारी एनटीए की होगी
NTA हर एग्जाम को बेहतर तरीके से पूरा करें, इसके निगरानी के लिए तीन सदस्यों वाली Higher Power Steering Committee भी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता भी प्रो. राधाकृष्णन को ही सौंपी गई है, जिन्होंने एनटीए में बदलाव का खाका तैयार कनरे वाली हाई लेवल कमिटी की कमान संभाली थी।
एंट्रेंस टेस्ट के लिए जिला मैजिस्ट्रेट व पुलिस से भी राय ली जाएगी:
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए यह तय किया है कि एंट्रेंस टेस्ट के लिए जो भी सेंटर बनाए जाएंगे, उनको फाइनल करने से पहले जिला मैजिस्ट्रेट, स्थानीय प्रशासन और लोकल पुलिस से भी राय ली जाएगी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए करीब 400 सेंटर की जरूरत होती है और अगर मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में होती है तो करीब एक हजार सेंटर होते है। सरकारी संस्थानों में सेंटरों पर फोकस होगा। केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयो में भी सेंटर होंगे।
NCERT अब नई किताबों पर काम कर रहा है:
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बाल वाटिका 1, 2, 3 के साथ- साथ क्लास 1, 2, 3, 6 की नई किताबें आ चुकी हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुताबिक नये सेशन में क्लास 4, 5, 7 और 8 की किताबें आ जाएंगे। उसके बाद 2026-27 के सेशन में नवीं से 12वीं तक की नई किताबें आ जाएंगी। NCERT 15 करोड़ से ज्यादा किताबें प्रिंट करेगा। 2014 से पहले जहां 762 यूनिवर्सिटी थी, वहीं अब 1213 यूनिवर्सिटी है और 60 पर्सेंट की ग्रोथ है। वहीं 38 हजार कॉलेजों से बढ़कर अब यह संख्या 46624 हो गई है। 8 नई सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 7 नए IIT, 8 नए IIM, एक नई NIT, 16 नई IIIT बनी है।
इसे भी पढ़े:TRAI लॉन्च करने जा रहा न्यू अपडेटेड DND ऐप,जिससे आपको मिलेगा स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.