मारुति कारों की बिक्री 4 फीसदी बढ़ी
देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एमएसआई ने कहा कि अक्टूबर में उसकी कुल घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री 5 फीसदी घटकर 1,59,591 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले अक्टूबर महीने में इसने 1,68,047 वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि, मारुति सुजुकी की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,06,434 यूनिट रही। यह उसकी अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री है।
वाहनों के स्टॉक में 40,000 यूनिट तक की कटौती
एमएसआईएल में मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि कंपनी ने अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा रिटेल सेल दर्ज की। हमारे सभी मॉडलों की खुदरा बिक्री बहुत अच्छी रही। इसकी वजह से हमने अपने नेटवर्क में वाहनों के स्टॉक में लगभग 40,000 यूनिट तक कटौती की है। हमने अपने प्रोडक्शन और सप्लाई के बीच सामंजस्य स्थापित कर अपने नेटवर्क स्टॉक को करीब एक महीने पर ला दिया है।
लगातार घट रही मारुति की छोटी कारों की बिक्री
आपको बता दें कि बीते अक्टूबर में मारुति की छोटी कारों की बिक्री साल भर पहले की 14,568 यूनिट से घटकर 10,687 यूनिट रह गई। वहीं, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 65,948 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 80,662 यूनिट थी। ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और एक्सएल6 समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 70,644 इकाई रही, जबकि साल भर पहले इसी महीने में 59,147 वाहन बिके थे।
हुंडई क्रेटा की सबसे ज्यादा बिक्री
देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता हुंडई मोटर इंडिया की अक्टूबर में घरेलू बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 55,568 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 55,128 यूनिट थी। एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि हमने त्योहारी मौसम में अपने एसयूवी सेगमेंट में मजबूत मांग देखी। इस दौरान हमारी अब तक की सबसे ज्यादा मंथली एसयूवी सेल 37,902 यूनिट रही। इसमें क्रेटा मॉडल के भी सबसे ज्यादा 17,497 वाहन शामिल हैं।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.