मोतीलाल ओसवाल ने दिए 2 साल में 720% रिटर्न और कवरेज की शुरुआत के साथ दिया बड़ा टारगेट!
Anant Raj Anant Raj लिमिटेड रियल्टी स्पेस में है. Diversificationके तहत डेटा सेंटर्स और क्लाउड सर्विस में अब कंपनी ने एंट्री ले ली है. मोतीलाल ओसवाल को इस स्टॉक पर पूरा भरोसा है और BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत इन्होने की है रियल्टी स्पेस में है. डायवर्सिफिकेशन के तहत डेटा सेंटर्स और क्लाउड सर्विस में कंपनी ने एंट्री ली है. मोतीलाल ओसवाल को इस स्टॉक पर पूरा भरोसा है और BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है
अनंत राज लिमिटेड एक SmallCap कंपनी है जो अब तक मुख्य रूप से रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स करती है. डायवर्सिफिकेशन के तहत कंपनी ने अपनी हाई ग्रोथ एंड हाई यील्ड डेटा सेंटर्स और क्लाउड सर्विस बिजनेस में अब एंट्री ले ली है. भारत में इस समय डेटा सेंटर Localization Web है, जिसका बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. कंपनी की योजना अगले 4-5 सालों में 300MW की डेटा सेंटर कैपेसिटी डेवलप करने की है. Domestic brokerage firm मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और BUY रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट दिया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक भी है
Anant Raj Share Price Target:
अपनी रिपोर्ट के अनुसार में मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि क्लाउड सर्विस बिजनेस में Orange Business के साथ एंट्री ली है जो हाई मार्जिन वाला होता है. इसके कारण प्रॉफिटैबिलिटी को बेहतर मजबूती मिलेगी. Residential Real Estate Business भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. FY30 तक 14msf डिलिवरी की योजना है जिसके कारण कंपनी को 82.2 बिलियन यानी 8220 करोड़ रुपए का Net Operating Profit Generate होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म में कंपनी के EBITDA मार्जिन और रेवेन्यू में अच्छे एक्सपैंशन की उम्मीद है.
रिटेंशन रेशियो के और भी बेहतर होने की उम्मीद:
ब्रोकरेज का मानना है कि FY25E/FY26E/FY27E के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 26.5%/23.3%/33.3% रह सकता है. इस दौरान EBITDA मार्जिन 46.9%/50.8%/50.6% पर पहुंच सकता है जो FY24 के लिए केवल 22.5% था. नेट प्रॉफिट FY24-27 के बीच 47% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है. रिटर्न ऑन इक्विटी 7.4% से बढ़कर 14.6% पर पहुंचने की उम्मीद है.
म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही :
DII, FII लगातार इस स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 13.04% पर थी जो सितंबर 2023 में 9.51% पर थी. Domestic Institutional Investors की हिस्सेदारी 6.69% पर पहुंच गई जो सितंबर 2023 में 1.66% पर थी. 14 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इस स्टॉक में लगा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये newspiller के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
इसे भी पढ़े:हरियाणा सोनीपत में फिर की NIA ने दबिश दो गांवों में छापा मारा!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.