अक्टूबर में ऑटो कंपनियों के बिक्री के आंकड़े ऑटो शेयरों के लिए शुभ साबित हुए हैं. मुहूर्त ट्रेडिंग में ऑटो कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त दौड़ लगाई है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.5% तक चढ़ गया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला.
मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. ऑटो के अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, FMCG, IT इंडेक्स में अच्छी तेजी रही. सभी सेक्टोरल इंडेक्स के योगदान के चलते निफ्टी अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
अच्छी बिक्री के दम पर दौड़े ऑटो शेयर
अक्टूबर में ऑटो कंपनियों ने बिक्री के अच्छे आकड़े पेश किए हैं, जो ये दर्शाता है कि लोगों ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए गाड़ियां खरीदी हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2024 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मंथली SUV बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने डिमांड के हिसाब से अपनी बिक्री को बनाए रखा है. कंपनी की बिक्री सालाना 25% बढ़कर 54,504 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 43,708 यूनिट्स रही थी.
एक्सपोर्ट को शामिल करने के बाद ये आंकड़ा 55,571 रहा. कमर्शियल व्हीकल की बात करें तो सेल्स सालाना 5% बढ़कर 9,826 यूनिट्स पर आ गई है, जो पिछले साल 9,402 यूनिट्स रही थी. आज M&M का शेयर 3.59 %% की तेजी के साथ 2,826.45 रुपये पर बंद हुआ.
आयशर मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 26% (YoY) बढ़कर 1.02 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है. कुल निर्यात 150% बढ़कर 8,688 यूनिट्स रहा है. हालांकि कुल VE कमर्शियल व्हीकल सेल्स 5% घटकर 7,112 यूनिट्स रही है. अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 31% बढ़कर 1.11 लाख यूनिट होने के बाद आयशर मोटर्स का शेयर 2% बढ़कर 4,990 रुपये तक पहुंच गया. जो कि इसका लाइफ टाइम हाई है. अंत में ये 0.93% ऊपर 4,940 रुपये पर बंद हुआ.
दिलचस्प ये है कि अक्टूबर में बिक्री फ्लैट रहने के बावजूद टाटा मोटर्स का शेयर 1.7% तक चढ़ गया, इसने इंट्राडे में 848 का भाव छुआ. अक्टूबर में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 80,839 यूनिट्स पर फ्लैट रही है.
कुल EV गाड़ियों की बिक्री सेल्स 2% घटकर 5,355 यूनिट्स रही है. कुल PV सेल्स 48,423 यूनिट्स पर फ्लैट रही है. कुल कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 34,259 यूनिट्स पर फ्लैट रही है. अक्टूबर 2024 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री 82,682 यूनिट रही है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में ये 82,954 यूनटि थी. अंत में टाटा मोटर्स 1.09% ऊपर 843.10 पर बंद हुआ है.
हालांकि मारुति सुजुकी की अक्टूबर बिक्री गिरी है, बावजूद इसके शेयर में मजबूती देखने को मिली है. इसने इंट्राडे में 11,209.55 को छुआ, हालांकि इसके बाद ये इस लेवल से फिसल गया. मारुति की घरेलू PV सेल्स 5% घटकर 1.6 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है. जबकि कुल बिक्री 4% बढ़कर 2.1 लाख यूनिट्स रही है.
आमतौर पर ये दिखा जाता है कि फेस्टिव सीजन और वेडिंग सीजन की वजह से अक्टूबर-नवंबर के दौरान गाड़ियों की बिक्री में उछाल आता है. क्योंकि लोग इस मौके पर गाड़ियां खरीदना शुभ मानते हैं, ऑटो कंपनियां भी आमतौर पर ग्राहकों को खींचने के लिए भारी-भरकम डिस्काउंट भी देती हैं
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘496640721231456’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.