नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू संग शादी से पहले रखी थी अपार्टमेंट में रहने कीअजीब सी शर्त,यह थी वजह!
नम्रता शिरोडकर ने बताया था कि उन्होंने महेश बाबू से किस शर्त पर शादी की। नम्रता ने महेश बाबू से कहा था कि वह पहले उनके साथ एक अपार्टमेंट में रहेंगे। नम्रता के मुताबिक, उन्हें आलीशान बंगलों में रहने की आदत नहीं और डरती थीं
नम्रता शिरोडकर ने तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की, और एक्टिंग से दूरी बना ली। उनकी बेटी सितारा भी साउथ की बड़ी चाइल्ड आर्टिस्ट है। महेश बाबू से शादी करने के बाद नम्रता हैदराबाद शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू से शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी?
नम्रता और महेश बाबू ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2005 में शादी की थी।
पर वह शर्त क्या थी, यह एक्ट्रेस ने खुद एक बार एक इंटरव्यू में बताया था।Namrata Shirodkar ने ‘प्रेमा’ नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने Mahesh Babu से कहा था कि वह उनके साथ पहले हैदराबाद में अपार्टमेंट में रहें। इसके बाद ही वह उनके बंगले में शिफ्ट होंगी।
नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू के सामने रखी थी यह शर्त
नम्रता ने कहा था, ‘हम बहुत क्लियर कि हम शादी के बाद सबसे पहले एक अपार्टमेंट में रहेंगे क्योंकि मैं मुंबई से थी, और मुझे नहीं पता था कि मैं इन आलीशान बंगलों में कैसे रहूंगी। मुझे डर लगता था। इसलिए वह मेरे साथ एक अपार्टमेंट में रहने लगे। मेरी शर्त थी कि अगर मैं हैदराबाद आऊंगी, तो एक अपार्टमेंट में रहूंगी।’
नम्रता शिरोडकर के बच्चे
नम्रता शिरोडकर ने कहा था कि महेश बाबू से शादी के बाद उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। शादी एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा। शादी के बाद नम्रता ने एक्टिंग और फिल्मों को अलविदा कह दिया। वह पूरी तरह से फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं। नम्रता और महेश बाबू का एक बेटा और एक बेटी है, जिसकी तस्वीरें दोनों स्टार्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। जहां बेटा साल 2006 में पैदा हुआ, वहीं बेटी साल 2012 में।
मेडिकल की दुनिया में एक नया चमत्कार 15 साल पहले चल जाएगा पार्किंसंस जैसी लाइलाज बीमारी का पता!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.