OLA ने किया EV के सेक्टर में बड़ा कमाल खोल डाले 4000 नए स्टोर,भविष अग्रवाल ने किया पोस्ट!

OLA ने किया EV के सेक्टर में बड़ा कमाल खोल डाले 4000 नए स्टोर,भविष अग्रवाल ने किया पोस्ट!

ऑटोमोबाइल

OLA ने किया EV के सेक्टर में बड़ा कमाल खोल डाले 4000 नए स्टोर,भविष अग्रवाल ने किया पोस्ट!

कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में पहले से ही 800 स्टोर थे और अब नए 3200 स्टोर को खोल कर कंपनी ने बड़ा इतिहास रच दिया है. कंपनी के फाउंडर और CEO ने भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी.

ola s1 front view 1660561528

देश की दिग्गज Electric Vehicle (EV) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी OLA Electric ने आज इतिहास रच दिया है. ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने आज देशभर में 4000 स्टोर्स खोल दिए हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही 800 स्टोर थे और अब नए 3200 स्टोर को खोल कर कंपनी ने इतिहास रच दिया है. कंपनी के फाउंडर और CEO ने भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. भविष अग्रवाल ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक ने देश में कुल 4000 Touchpoints को खोल दिया है. ये नए Touchpoints देश के अलग-अलग शहरों में खोले गए हैं.

OLA Electric का बड़ा कमाल :

कंपनी ने 4000 टचप्वाइंट्स को खोल दिया है. इससे पहले लगभग 800 टचप्वाइंट्स थे और 3200 नए Experience Centers खोले गए हैं. ये एक्सपीरियंस सेंटर अलग-अलग शहरों में खोले गए हैं. ओला के ग्राहकों को इन टचप्वाइंट्स का फायदा मिलेगा और अलग-अलग सर्विसेज का बेनेफिट उठा सकेंगे.

Bhavish Aggarwal
@bhash
Today we are expanding our network to 4000 stores across every city, town, and taluk in India. I will be visiting an

store near me! See you there at 11:30!  Watch the live stream of the event: bit.ly/41RaAjC

X2Twitter.com R HIJWaEanfg7HRi

OLA S1 Pro में सोना जीतने का मौका:

भविष अग्रवाल ने एक पोस्ट करते हुए बताया था कि Ola S1 Pro Sona रियल 24k गोल्ड से प्लेटेड होगा. Grab Handle से Wheel Rims से Foot Pegs से साइड स्टैंड तक, सब कुछ असली सोना है. उन्होंने आगे कहा कि 25 दिसंबर को अपने नजदीकी ओला स्टोर पर विजिट करें और इस गोल्ड वाले Ola S1 Pro को जीतने का मौका पाएं.

देखे कैसे जीतें OLA S1 Pro सोना:

ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें
Snoop, स्पॉट और ओला का स्कूटर शूट करें
ओला स्टोर पर जाएं और सेल्फी लेकर सोशल पर शेयर करें
25 दिसंबर को ओला स्टोर जाएं, फॉर्म फिल करें और डिजिटल कार्ड स्क्रैच करें

इसे भी पढ़े:CA Final परीक्षा 2024 का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होगा जाने कैसे करें चेक!


Discover more from न्यूज़ स्तंभ

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *