OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Search, Google की बढ़ेगी टेंशन, क्या है इसमें ऐसा खास?

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Search, Google की बढ़ेगी टेंशन, क्या है इसमें ऐसा खास?

टेक्नोलॉजी

OpenAI ने आखिरकार वो काम कर दिया, जिसकी लंबे समय से चर्चा चल रही थी. हम बात कर रहे हैं ChatGPT में रियल टाइम सर्च फीचर के इंटीग्रेशन की. इस अपडेट के साथ ही कंपनी ने Microsoft Copilot और Google Gemini की चुनौती को और बढ़ा दिया है. 

ये अपडेट ChatGPT के पेड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. जल्द ही इसे फ्री यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल करके लेटेस्ट जानकारी हासिल कर पाएंगे. साथ ही उन्हें फास्ट रिस्पॉन्स मिलेगा. 

मिलेंगी कई डिटेल्स 

कंपनी ने इस फीचर को ChatGPT Search नाम दिया है. जैसे ही आप ChatGPT ओपन करेंगे, आपको टेक्स्ट बॉक्स में ही वेब सर्च का भी ऑप्शन मिलेगा. OpenAI ने बताया कि चैटबॉट का लेटेस्ट वर्जन रियल टाइम जानकारी एक्सेस और डिलीवर कर पाएगा. यहां से आप न्यूज, स्टॉक प्राइस और स्पोर्ट्स स्कोर जैसी तमाम जानकारियां हासिल कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन की कीमत में जल्द होगा इजाफा

कैसे काम करता है ये फीचर? 

OpenAI ने सर्च के लिए अलग से प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया है. बल्कि इसे एक फीचर के रूप में मौजूदा ChatGPT में ही जोड़ दिया है. कंपनी ने इसे GPT-4 का फाइन ट्यून्ड वर्जन बताया है, जो मुश्किल टास्क को भी आसान से हैंडल कर पाएगा. साथ ही यूजर्स को बेहतर रिजल्ट और फॉलो-अप सवालों के जवाब भी देगा. 

ये मॉडल यूजर्स को वेदर फोरकास्ट और स्टॉक प्राइस से स्पोर्ट्स तक की जानकारी देगा. आपको चैटबॉट के होम पेज पर डायरेक्ट टैब्स भी मिलेंगे. OpenAI ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया, ‘ChatGPT अब वेब पर पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से सर्च कर सकता है.’

यह भी पढ़ें: Microsoft Copilot में आया ChatGPT जैसा फीचर, चुटकियों में होगा भारी-भरकम काम

कंपनी ने बताया, ‘आपको अब पहले से तेज जवाब मिलेंगे, जो जुड़े हुए वेब सोर्स के लिंक के साथ होंगे. पहले आपको इसके लिए किसी सर्च इंजन पर जाना पड़ता था.’ OpenAI ChatGPT का नया फीचर iOS, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप ऐप पर लाइव हो गया है. आप सभी प्लेटफॉर्म पर इसे यूज कर सकते हैं.

पहले भी ChatGPT के इस फीचर को लेकर खुब चर्चा हुई थी. हालांकि, यूजर्स को उम्मीद थी कि कंपनी कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी, जो सीधे Google Search को टक्कर देगा, लेकिन OpenAI ने ऐसा नहीं किया. सैम ऑल्टमैन ने उस वक्त साफ किया था कि वो कोई ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च नहीं करना चाहते हैं, जो पहले से मौजूद हो. वो एक ऐसा प्रोडक्ट लाना चाहते हैं, जो काम को आसान करे.


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *