PM Modi ने रतन टाटा को किया याद, बोले- ‘आज वो हमारे बीच होते तो…’

PM Modi ने रतन टाटा को किया याद, बोले- ‘आज वो हमारे बीच होते तो…’

टेक्नोलॉजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को गुजरात के वड़ोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स (TATA Aircraft Complex) का उद्घाटन किया. इस कॉम्प्लेक्स में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनेंगे. स्पेन और भारत के बीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है. इस मौके पर पीएम मोदी ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा (Ratan Tata) को याद किया. उन्होंने कहा कि आज अगर वो हमारे साथ होते, तो उन्हें बहुत खुशी होती. 

‘रतन टाटा जहां भी होंगे, उन्हें खुशी होगी…’
PM Modi ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते हुए रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि, ‘हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी ( Ratan Tata) को खो दिया. अगर वो आज हमारे बीच होते, तो उन्हें बेहद खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, उन्हें जरूर खुशी होगी.’ प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संबोधित करते हुए आगे कहा कि यह सी-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है. 

पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात 
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम (Gujarat Cm) था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया गया था. फैक्ट्री को रिकॉर्ड समय में प्रोडक्शन के लिए तैयार भी कर दिया गया था और आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच को दूसरे देशों में निर्यात कर रहे हैं. PM Modi ने भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री (TATA Aircraft Complex) में बने विमान भी दूसरे देशों में निर्यात किए जाएंगे.

56 विमानों के लिए किया गया करार
स्पेन और भारत के बीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है. पहले 16 विमान स्पेन में बनेंगे. जबकि बाकी के 40 विमानों को टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) बनाएगी. देश में पहली बार एक निजी कंपनी मिलिट्री के लिए प्लेन मैन्युफैक्चरिंग करेगी. यहां बता दें कि Tata Aircraft Complex देश की पहली निजी फाइलन असेंबली लाइन है, जो मिलिट्री एयरक्राफ्ट बनाएगी. भारतीय वायुसेना के लिए ट्रांसपोर्ट विमान बेहद जरूरी हैं. ताकि सैनिकों, हथियारों, ईंधन और हार्डवेयर को एक जगह से दूसरी जगह पहुचा सकें. इसमें C295 कम वजन के ट्रांसपोर्टेशन में मदद करेगा.


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *