Post Office की गजब स्कीम… इस दिवाली से शुरू करें निवेश, हर महीने ₹5000 की कमाई

Post Office की गजब स्कीम… इस दिवाली से शुरू करें निवेश, हर महीने ₹5000 की कमाई

टेक्नोलॉजी

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में हर उम्र और वर्ग के लिए बचत योजनाएं (Saving Schemes) संचालित की जा रही हैं. ये शानदार रिटर्न के साथ ही निवेश की सुरक्षा की गारंटी भी देती हैं. इनमें से एक खास स्कीम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme), जो निवेशक को हर महीने इनकम कराने वाले योजना है. ऐसे में इस दिवाली (Diwali) पर अगर आप निवेश स्टार्ट करने का प्लान कर रहे हैं, तो ये बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. 

7.4% की दर से मिलता है ब्याज
Post Office की इस मंथली इनकम स्कीम में रिटर्न भी शानदार मिल रहा है. सरकार द्वारा ये इस स्कीम में 7.4 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जाता है. इस स्कीम की सबसे खास बात यही है कि इसमें निवेश करने पर आपकी हर महीने इनकम की टेंशन खत्म हो जाती है. इस सरकारी स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है और अकाउंट खुलने के एक साल बाद तक इसमें से पैसों की निकासी नहीं की जा सकती है. इसमें आप महज 1000 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं.

9 लाख रुपये तक कर सकते हैं इन्वेस्ट
पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम (POMIS) के तहत निवेश करने वाले अकाउंटहोल्डर्स के लिए इन्वेस्टमेंट लिमिट 9 लाख रुपये है. वहीं अगर ज्वाइंट अकाउंट की बात करें तो इसके लिए मैक्सिमम लिमिट को 15 लाख रुपये तय किया गया है. बता दें कि बीते साल 1 अप्रैल 2023 को ही इस लिमिट को बढ़ाकर लागू किया गया है. ये एक सिंगल इन्वेस्टमेंट स्कीम है और एक बार निवेश के बाद आप इस स्कीम के तहत हर महीने अपने लिए गारंटेड इनकम की व्यवस्था कर सकते हैं.

स्कीम बंद कराना घाटे का सौदा
इस स्कीम में अकाउंट ओपन कराने के एक साल तक आप इसे क्लोज नहीं करा सकते हैं. वहीं अगर आप Post Office Monthly Income Scheme अकाउंट को तीन साल से पहले बंद कराते हैं तो फिर इसके लिए 2 फीसदी की दर से चार्ज अप्लाई किया जाता है, वहीं 3 साल के बाद और 5 साल से पहले इस अकाउंट को क्लोज कराने पर एक फीसदी का चार्ज वसूला जाता है.

हर महीने की इनकम का कैलकुलेशन
Post Office की इस स्कीम में एकमुश्त निवेश से हर महीने आय की गारंटी दी जाती है और इसमें हर महीने होने वाली इनकम का कैलकुलेशन करें, तो अगर आप इसमें पांच साल के लिए 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको 7.4 फीसदी की दर से मिलने वाले ब्याज के हिसाब से हर महीने 3,084 रुपये की इनकम होगी. वहीं अगर इंडिविजुअल खाताधारक की मैक्सिमम लिमिट यानी 9 लाख रुपये के हिसाब से देखें तो हर महीने होने वाली इनकम 5,550 रुपये होगी. आप ब्याज से होने वाली इस आय को महीने के अलावा तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर भी ले सकते हैं.

आसान है इस स्कीम में अकाउंट खुलवाना 
मंथली इनकम स्कीम (MIS) के तहत खाता खोलना बेहद आसान है. इसके लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में विजिट कर सकते हैं और जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन डाकघर में जमा करना होता है. आवेदक डाकघर से खाता खोलने का फॉर्म लेकर केवाईसी फॉर्म और पैन कार्ड के साथ जमा कर सकते हैं. ज्वाइंट खाताधारकों के मामले में भी KYC दस्तावेज जमा करने होते हैं. इस बीच ये ध्यान रहे कि खाता खुलवाने के समय फॉर्म भरने के दौरान सभी जानकारियां सही-सही दर्ज करें.


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *