सोने-चांदी में मुनाफावसूली MCX पर भी गिरे भाव बाजार में खरीदारी रहेगी महंगी!
Gold Price Today: MCX पर सोना महज 8 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 77,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है . कल ये 77,969 पर बंद हुआ था. चांदी 343 रुपये गिरकर 92,290 रुपये प्रति पर चल रही थी, जोकि कल 92,633 पर बंद हुई थी
सोने-चांदी के दामों में इस सप्ताह की तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. सोना और चांदी दोनों ही अंतराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर शुक्रवार को गिरे हुए हैं. वायदा बाजार में आज सोने-चांदी में मुनाफवसूली दिखाई दी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का 5 हफ्ते की ऊंचाई से फिसला. विश्वसतरीय बाजार में सोना $2700 के करीब है, गुरुवार को सोने की कीमतों में 1% की गिरावट आई थी.
MCX पर सोना 78,000 रुपये के नीचे लुढ़का था. गुरुवार को MCX पर करीब `1,000 की गिरावट आई थी. MCX पर चांदी `92,000 तक फिसल गई थी. मजबूत डॉलर से सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव बनता दिखाई दी. अगले सप्ताह की फेड की पॉलिसी से पहले बाजार में मुनाफावसूली है
MCX पर सोना 8 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 77,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 77,969 पर बंद हुआ था. चांदी 343 रुपये गिरकर 92,290 रुपये प्रति पर चल रही थी, जोकि कल 92,633 पर बंद हुई थी.
रिटेल बाजार में बढ़े सोने-चांदी के भाव !
खुदरा और आभूषण विक्रेताओं की अच्छी खरीदारी के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत तकरीबन 500 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. पिछले तीन सत्रों में पीली धातु के भाव करीब 2,000 रुपये चढ़े हैं.
बृहस्पतिवार को चांदी भी 700 रुपये बढ़कर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को यह 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी ने सोने की कीमतों में तेजी को बढ़ावा दिया
बाजार का मूड कैसा रहेगा:
LKP Securities के उपाध्यक्ष जिंस और मुद्रा के शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा की , ‘‘सोने में काफी उतार-चढ़ाव भरे दायरे में कारोबार हुआ और उच्चस्तर पर मामूली मुनाफावसूली हुई . कॉमेक्स में कीमतों को 2,720-2,725 डॉलर के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जबकि MCX पर 79,000 रुपये के आसपास अवरोध का सामना करना पड़ा.’’
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा, ‘‘बुधवार के सत्र में मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद सोना 2,700 डॉलर के पार चला गया.’’ चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा एक बार फिर अपने स्वर्ण भंडार में वृद्धि करने से भी इस धारणा को बल मिला है. मोदी ने कहा कि ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों में कोई भी बदलाव कीमतों में अस्थिरता बढ़ा सकता है. HDFC Securities में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘व्यापारी अब उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों सहित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर फोकस कर रहे हैं.’’ गांधी ने कहा कि इसके अलावा, US Federal Reserve और European Central Bank (ECB) की मौद्रिक नीति से भी सर्राफा कीमतों पर असर पड़ने की संभावना है.
इसे भी पढ़े:शाओमी मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने बनाई इलेक्ट्रिक SUV कार,फुल चार्ज पर चलेगी 800 KM!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.