PNB में निकली भर्तियां सरकारी नौकरी चाहिए तो जल्दी करे आवेदन,बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन!
PNB Vacancy 2024: पंजाब नेशनल बैंक में कॉन्ट्रैक्ट Teleconsultant के रूप में साइकोलॉजिस्ट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आपके पास यहां काम करने का अच्छा मौका है. इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक करें..
पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के पास अच्छा मौका है. बैंक की ओर से नई भर्तियां निकाली गयी हैं,जिसके लिए लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के जरिए साइकोलॉजिस्ट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिना देर किए ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं…
आवेदन की अंतिम तिथि :
पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 16 दिसंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि समय रहते इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
नौकरी सम्बंधित जानकारी:
इस भर्ती के तहक एक पद सभी कर्मचारियों के लिए साइकोलॉजिस्ट टेली कंसल्टेंट और एक अन्य पद Female Psychologist Tele Consultant के लिए है.
जरूरी योग्यता:
इन दोनों पदों के लिए मनोविज्ञान में M.A की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा मनोविज्ञान में PhD / MPhil Psychology को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही आवेदकों को काउंसलिंग साइकोलॉजी में 10 साल का अनुभव होना जरूरी है.
उम्र सीमा :
PNB भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 69 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ऐसे रहेगी चयन प्रक्रिया :
आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग के बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा. जरूरी योग्यता और अनुभव पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को आगे की प्रक्रिया के लिए ईमेल के जरिए इनफॉर्म किया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी:
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मंथली सैलरी के तौर पर 1,00,000 रुपये तक दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े:-वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर एलन मस्क ने भेजा गुकेश दोम्मराजू को मैसेज,इंटरनेट पर बंपर वायरल!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.