OLA का खेल खत्म करने आ रही है Revolt RV 1 की इलेक्ट्रिक बाइक अपने स्टाइलिश लुक और 160KM की धांसू रेंज के साथ !
Revolt RV 1 BIKE : आज का जमाना EV Vehicles का है, लोग आज सिर्फ इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही नहीं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक्स उनकी काफी बेहतरीन पसंद होती जा रही है। क्या आप कोई EV BIKE किलर लुक साथ खरीदने के बारे में सोच रहे है, लेकिन बजट यदि कम है तो Revolt RV 1 बाइक को लेने के बारे में सोच सकते है।
Revolt RV 1 एक बहुत ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक है, यह इलेक्ट्रिक हाल ही में स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुआ है। Revolt के इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें सिर्फ स्टाइलिश स्पोर्टी लुक ही नहीं बल्कि दमदार प्रदर्शन भी देखने को मिल जाता है। चलिए Revolt RV 1 Battery, Features और साथ ही इस बाइक के कीमत के बारे में भी अच्छे से जानते है।
Revolt RV 1 की Price:
Revolt RV 1 Electric Bike पर हमें स्पोर्टी स्टाइलिश लुक के साथ काफी पावरफुल प्रदर्शन देखने को मिल जाता है। आप यदि किफायती कीमत में कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते है, तो आपके लिए Revolt RV 1 बाइक बेस्ट है। इस बाइक की कीमत भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक्स शोरूम ₹84,990 है। इस बाइक में हमें 4 कलर ऑप्शन देखने को मिलता है।
Revolt RV 1 की लॉन्ग रेंज वाली Battery:
Revolt RV 1 के इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें बजट वाली कीमत में पावरफुल Performance देखने को मिल जाती है। और कीमत के मामले में तो ये बाइक सीधे OLA Roadster को कड़ी टक्कर दे रही है। यदि Revolt RV 1 Battery की बात करें, तो इस बाइक में 2.2kWh का बैटरी दिया गया है जो कि IP67 रेटिंग के साथ आता है। वहीं माइलेज की बात करें, तो इस बाइक में 160KM रेंज देखने को मिलता है।
Revolt RV 1 एक्शन वाले Features:
Revolt RV 1 के इस EV BIKE पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और स्टाइलिश स्पोर्टी लुक ही नहीं बल्कि काफी सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। अब यदि हम Revolt RV 1 Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में stylish LED headlight, LED taillight, Digital Instrument Cluster, Telescopic Front Fork, Disc Brake आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है।
इसे भी पढ़े:Elon Musk यूजर ने कहा-हैशटैग का इस्तेमाल एक्स पर बंद करें,लगते हैं बेहद बदसूरत!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.