Samsung ने चुपके से लॉन्च किया तगड़ा Smartphone,10 हजार मे मिलता है धांसू कैमरा;जानिए फीचर्स!
Samsung Galaxy A06 के पीछे की तरफ एक खास Pattern Design है और सुरक्षा के लिए इसमें Side-Mounted Fingerprint Sensor भी है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A06 की कीमत और फीचर्स…
Samsung Galaxy A06: की कीमत और इसके फीचर्स का पता चल गया है क्योंकि इस फोन को चुपके से भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन Galaxy A05 का next वर्ज़न है और कुछ दिन पहले वियतनाम में लॉन्च हुआ था. Galaxy A06 के पीछे की तरफ एक खास पैटर्न डिजाइन है और सुरक्षा के लिए इसमें Side-Mounted फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A06 की कीमत और फीचर्स…
Samsung Galaxy A06 price:
Samsung Galaxy A06 की कीमत 4GB/64GB वाले मॉडल के लिए 9,999 रुपए और 4GB/128GB वाले मॉडल के लिए 11,499 रुपए है. इस फोन को Gold, Light Blue and Black colors में खरीदा जा सकता है. Galaxy A06 पहले से ही Samsung इंडिया की वेबसाइट पर मिल रहा है.
Samsung Galaxy A06 specs:
Samsung Galaxy A06 में 6.7 इंच का HD+ Display है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 X 720 pixels है और सेल्फी कैमरा के लिए इसमें Waterdrop Notchहै. इस फोन में MediaTek Helio जी 85 चिपसेट है, जो ग्राफिक्स के लिए माली जी 52 GPUके साथ काम करता है. इस फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन हैं: 4GB + 64GB और 4GB + 128GB. आप चाहें तो इसमें microSD card लगाकर स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.
इस फोन में Android 14-आधारित OneUI कस्टम स्किन पहले से ही इंस्टॉल है. कंपनी इस फोन को 2 साल तक अपडेट करेगी और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देगी. कैमरे की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी A06 में दो कैमरे हैं,
जिनमें से एक 50MP का है और दूसरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का कैमरा है.
इस फोन में 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C portमिलता है. सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और हेडफोन के लिए 3.5 मिमी जैक भी है. यह फोन 167.3 x 77.3 x 8.0mm का है और इसका वज़न 189 ग्राम है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 25W की स्पीड से चार्ज होती है.
Read this also: Tata Motors ने 9.99 लाख रुपये से शुरू होने वाली Tata Curve ICE model लॉन्च की: वेरिएंट और पूरी कीमत देखें!
Sign up on money digital for the audit and best SEO service of your website: ..
Increase Sales with Monkey Digital Local Advertising
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.