Skoda Kylaq आज भारत में होगी अनवील, सिंघम अगेन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ऐक्शन-पैक्ड अवतार में करेंगे पेश

Skoda Kylaq आज भारत में होगी अनवील, सिंघम अगेन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ऐक्शन-पैक्ड अवतार में करेंगे पेश

ऑटोमोबाइल

Skoda Kylaq World Premiere: भारतीय बाजार में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बंपर डिमांड के बीच मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन से लेकर किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू को टक्कर देने स्कोडा ऑटो इंडिया भी अपनी ऑल न्यू कायलैक ला रही है। आज 6 नवंबर 2024 को भारत में इसका वर्ल्ड प्रीमियम होने जा रहा है और सबसे खास बात यह है कि जियो सिनेमा पर दोपहर 12:30 इसे लाइव इवेंट के जरिये अनवील किया जाएगा।

ऐक्शन से भरमार वर्ल्ड प्रीमियर

हालिया फिल्म सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी इसे मोशन पिक्चर के जरिये अनवील करने वाले हैं। बेहद ऐक्शन पैक्ड अवतार में स्कोडा कायलैक को पेश किया जाएगा और ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दुनियाभर के लोग इसका वर्ल्ड प्रीमियर इवेंट देख सकेंगे। स्कोडा की ऑल न्यू कायलैक का भारत समेत दुनियाभर के लोगों को बेसब्री से इंतजार है। भारत में खास तौर पर लोगों को स्कोडा कायलैक की लॉन्चिंग का इंतजार है, क्योंकि स्कोडा की कारें अपने प्रीमियम लुक और फील के साथ ही कंफर्ट और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती हैं।

पावरफुल इंजन

फिलहाल आपको स्कोडा कायलैक की संभावित खूबियों के बारे में बताएं तो इसमें 1.0 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि पावर और टॉर्क के मामले में काफी जबरदस्त होगा। साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे।

लुक और डिजाइन जबरदस्त

स्कोडा कायलैक को MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है और इसकी लंबाई 3.99 मीटर के करीब होगी। कहा जा रहा है कि लुक और डिजाइन में यह कुशाक से इंस्पायर होगी। कायलेक में कंपनी की सिग्नेचर रेडिएटर ग्रिल के साथ ही एलईडी लाइट्स, स्पोर्टी बंपर और ब्लैक्ड आउट अलॉय व्हील समेत काफी सारी ऐसी खूबियां मिलेंगे, जो इसे देखने में कुछ अलग और खास बनाएगी।

फीचर्स भी अच्छे

फीचर्स की बात करें तो स्कोडा कायलैक में करीब 10 इंच की स्क्रीन के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, 6-वे अडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस समेत 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *