Skoda Kylaq देश की टॉप 5 कंपनियों की SUV को देगी टक्कर, फीचर्स और सेफ्टी का खेलेगी खेल

Skoda Kylaq देश की टॉप 5 कंपनियों की SUV को देगी टक्कर, फीचर्स और सेफ्टी का खेलेगी खेल

ऑटोमोबाइल

Skoda Kylaq Rival SUVs In India: स्कोडा ऑटो इंडिया ने कायलाक के रूप में मोस्ट डिमांडिंग सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक ऐसी चाल चली है, जिसके सामने आने वाले समय में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ ही मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर और किआ जैसी कंपनियां चारों-खाने चित्त हो सकती है। जी हां, और इसकी सबसे बड़ी वजह है स्कोडा कायलाक की प्राइसिंग। इसके साथ की प्रीमियम खूबियां और धांसू फीचर्स भी कमाल करेगी।

प्रीमियम एसयूवी और सेडान बनाने वाली कंपनी स्कोडा ने महज 7.89 लाख रुपये में कायलाक लॉन्च कर जहां एक तरफ ग्राहकों को चौंका दिया है, वहीं ब्रेजा, नेक्सॉन, एक्सयूवी 3एक्सओ, सोनेट और वेन्यू जैसी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी के सामने भी बड़ी चुनौती पेश कर दी है। ऐसे में आप भी जान लें कि आखिरकार स्कोडा कायलाक के प्रमुख प्रतिद्वंदियों की शुरुआती एक्स शोरूम कीमतें क्या हैं?

Skoda Kylaq की कीमत

स्कोडा ऑटो इंडिया की ब्रैंड न्यू सब-4 मीटर एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 7,89,000 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने फिलहाल इसके बेस वेरिएंट की कीमत का ही खुलासा किया है और आगामी 2 दिसंबर को इसके सभी वेरिएंट की प्राइस अनाउंस कर दी जाएगी। यह एसयूवी लुक और फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त है और अपने सेगमेंट की सबसे खास कार बनने का माद्दा रखती है।

Maruti Brezza की कीमत

देश की नंबर 1 सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.14 लाख रुपये तक जाती है। हाल के महीनों में 10 लाख रुपये से सस्ती एसयूवी खरीदने वाले ज्यादातर लोगों को ब्रेजा पसंद आती है।

Tata Nexon की कीमत

टाटा मोटर्स की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.50 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स की इस फीचर लोडेड एसयूवी का एक समय जबरदस्त क्रेज था, लेकिन हालिया कुछ महीनों में नेक्सॉन की बिक्री घट गई है।

Mahindra XUV 3XO की कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा की धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ इन दिनों सेल्स चार्ट में जबरदस्त कर रही है। इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ने लॉन्च के बाद जहां एक तरफ पहले दिन बंपर बुकिंग के रेकॉर्ड बनाए, वहीं दूसरी तरफ महीने-दर-महीने इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है।

Kia Sonet की कीमत

किआ इंडिया की मौजूदा समय में सबसे पॉपुलर कार सोनेट की एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.77 लाख रुपये तक जाती है। सोनेट एसयूवी अपने पावरफुल लुक और धांसू फीचर्स की वजह से लोगों को खूब पसंद आ रही है।

Hyundai Venue


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *