Stock Market News बढ़त पर शेयर बाजार की शुरुआत हुई सेंसेक्स 800 अंक ऊपर,निफ्टी में 250 हुई अंकों की तेजी!

Stock Market News बढ़त पर शेयर बाजार की शुरुआत हुई सेंसेक्स 800 अंक ऊपर,निफ्टी में 250 हुई अंकों की तेजी!

बिज़नेस

Stock Market News बढ़त पर शेयर बाजार की शुरुआत हुई सेंसेक्स 800 अंक ऊपर,निफ्टी में 250 हुई अंकों की तेजी!

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बाद बाजार को थोड़ी स्थिरता की उम्मीद है. सोमवार (23 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से Positive Signals के बीच दमदार शुरुआत हुई है.

 

सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ खुला और निफ्टी भी 180 अंक ऊपर खुला. बैंक निफ्टी 340 अंक ऊपर खुलकर ट्रेड कर रहा था. मेटल और NBFC शेयरों में तेजी का सपोर्ट बाजार को मिल रहा है. Gas Stocks Insurance Stocks में हल्की कमजोरी थी. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी तेजी दर्ज हुई.

Stock Market News: आज बढ़त पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 800 अंक ऊपर, निफ्टी में 250 अंकों की तेजी

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 447 अंक ऊपर 78,488 पर खुला. निफ्टी 151 अंक ऊपर 23,738 पर खुला और बैंक निफ्टी 285 अंक ऊपर 51,044 पर खुला. करेंसी बाजार में रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 84.99/$पर खुला था.

निफ्टी पर ओपनिंग के बाद Shriram Finance, JSW Steel, Hindalco, Bajaj Finance, HDFC Bank में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी. वहीं, HDFC Life, SBI Life, Apollo Hospital, NTPC, Cipla में सबसे ज्यादा गिरावट हुई . BSE पर Zomato और NTPC को छोड़कर सभी 28 शेयर हरे निशान में थे, सबसे ज्यादा तेजी Bajaj Finance में दर्ज हुई थी.

OIP

ग्लोबल बाजारों से क्या रहेअपडेट:

Personal Consumption के खर्च घटने से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रौनक लौटी. Dow 1100 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच 500 अंक उछलकर बंद हुआ तो लगातार तीन दिन गिरने के बाद Nasdaq में 200 अंकों की तेजी आई. GIFT निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 23800 के पास था. Dow Futures 80 अंक मजबूत तो Nikkei करीब 350 अंक उछला था. उधर कमोडिटी और करेंसी बाजार में डॉलर में नरमी से सोना 30 डॉलर चढ़कर 2640 डॉलर के पास पहुंचा थआ तो चांदी 2 परसेंट तेजी के साथ 30 डॉलर के ऊपर थी.

घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए चढ़कर 76,400 के ऊपर तो चांदी 1200 उछलकर 88,400 के ऊपर बंद हुआ था. कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे सपाट था. शुक्रवार की भारी गिरावट में FIIs ने फिर से बेचा. कैश, इंडेक्स और Stock Futures में करीब 5900 करोड़ की बिकवाली की.

OIP

बाजार के लिए आज साबित हुआ अहम ट्रिगर :

Dow 498 अंक, Nasdaq 199 अंक उछला
निक्केई समेत एशियाई बाजारों में चौतरफा तेजी
सोना उछलकर $2640 के पास, चांदी भी मजबूत
GST काउंसिल में इंश्योरेंस, फूड डिलीवरी पर फैसला टला
मार्च सीरीज से 16 शेयर होंगे वायदा से बाहर
FIIs: लगातार 5वें दिन कैश, वायदा में `5873 Cr की बिकवाली

इसे भी पढ़े:Gold-Silver Price:चांदी की कीमत बढ़ी एक झटके में 500 रुपये तक महंगी हुई;चेक करें सोने का भाव!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *