Tata Motors ने बड़े बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च की Nexon EV, 14 लाख रुपये में शुरुआती कीमत!

Tata Motors ने बड़े बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च की Nexon EV, 14 लाख रुपये में शुरुआती कीमत!

ऑटोमोबाइल

Tata Motors ने बड़े बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च की Nexon EV, 14 लाख रुपये में शुरुआती कीमत!

कंपनी ने दावा किया है कि इसे 60 kW फास्ट चार्जर से लगभग 40 मिनटों में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है

बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Tata Motors ने Nexon EV को 45 kWh के बैटरी पैक के साथ लॉन्च किा है। इसका प्राइस 13.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका Red Dark Edition भी उपलब्ध होगा। हालांकि, इसका प्राइस 20,000 रुपये अधिक है। 

इस इलेक्ट्रिक कार को Creative, Fearless, Empowered और Empowered+ वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। टाटा मोटर्स का दावा है कि Nexon EV के 45 kWh की बैटरी सिंगल चार्ज में लगभग 489 किलोमीटर की रेंज देगी।

NEXON EV 1694683432504 1694683436807

इसमें Panoramic Sunroof, V2L और V2Vn चार्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स हैं। इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से इसकी बैटरी पावर के इस्तेमाल से अन्य Appliancesऔर Electric Vehicles को भी चार्ज किया जा सकेगा। टाटा मोटर्स का दावा है कि इसे 60 kW फास्ट चार्जर से लगभग 40 मिनटों में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:जीवन प्रमाण पत्र: पेंशनर्स घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र,वीडियो कॉल के माध्यम से,यह है तरीका!

कंपनी ने अप्रैल में EV के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्शन को बढ़ाने के लिए Shell के साथ एग्रीमेंट किया था। ब्रिटेन की ऑयल और गैस कंपनी Shell के देश में फ्यूल स्टेशंस पर ये चार्जिंग स्टेशंस लगाए जाएंगे। पिछले कुछ वर्षों में EV की बिक्री तेजी से बढ़ी है। टाटा मोटर्स के EV कस्टमर्स Tata Power के EV चार्जर्स के साथ ही थर्ड-पार्टी EV चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं।

tata motors reuters 1652422893462

टाटा पावर के पास 8,000 से अधिक EV चार्जिंग स्टेशंस हैं। देश में कारों की कुल बिक्री में EV की हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत की है।

इससे पहले EV के चार्जिंग स्टेशंस लगाने के लिए टाटा मोटर्स ने Hindustan Petroleum (HPCL) के साथ टाई-अप किया था। इसके तहत, इस वर्ष के अंत तक हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लगभग 5,000 फ्यूल पंपों पर ये चार्जिंग स्टेशंस लगाए जाएंगे। HPCL के पास 21,000 से ज्यादा फ्यूल पंप हैं। इन फ्यूल पंपों पर चार्जर लगाने से कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए एक्सपीरिएंस को बेहतर कर सकेगी।

Nexon EV MAX DARK Front 3 4th 1681721414009 1681721418068

HPCL के फ्यूल पंपों पर 3,000 से अधिक EV चार्जिंग स्टेशंस लग चुके हैं। हाल ही में Tata Motors ने EV के प्राइस घटाए थे। कंपनी ने केवल EV के लिए अपना पहला शोरूम गुरूग्राम में शुरू किया है। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट में कंपनी की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इस सेगमेंट में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने मॉडल लॉन्च कर रही हैं।

 


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *