दिवाली के बाद धमाका करने आ रही है मारुति सुजुकी की इस टॉप सेलिंग कार का 2024 मॉडल,लॉन्च से पहले देखें फीचर्स !
Maruti Suzuki Dzire New Model Launch Date: मारुति सुजुकी ने इस साल अपनी टॉप सेलिंग हैचबैक स्विफ्ट का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया और अब बारी कंपनी की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर की है। नवंबर के पहले हफ्ते में दिवाली के ठीक बाद डिजायर नए अवतार में आ रही है।
2024 Maruti Suzuki Dzire Launch: भारतीय बाजार में अगले हफ्ते से त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है और इसी के साथ नई कारों की भी आमद शुरू होने वाली है। अक्टूबर के पहले 10 दिनों में 3 नई कारों की भारतीय बाजार में दस्तक होने वाली है और फिर नवंबर के पहले हफ्ते में एक most awaited car लॉन्च होगी, जिसे मारुति सुजुकी ला रही है। जी हां, यहां बात हो रही है कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की टॉप सेलिंग कार डिजायर की, जिससे New generation model को आगामी 4 नवंबर को लॉन्च किए जाने की खबर आ रही है।
काफी सारे कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार नई जेनरेशन वाली मारुति सुजुकी डिजायर में क्या कुछ खास मिलेगा तो अब तक जितनी भी खबरें आ रही हैं या जो कुछ भी अटकलें हैं, उनके मुताबिक आगामी डिजायर में काफी सारे कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिलेंगे, यानी आपको नए लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अपग्रेडेड और नया इंजन भी मिलेगा।
देखने में बेहतर
आगामी मारुति सुजुकी डिजायर 2024-25 मॉडल के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसपर नई जेनरेशन स्विफ्ट की काफी छाप दिखेगी, जिसमें नया फ्रंट फेसिया, नया बंपर, नई ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और फॉगलैंप्स के साथ ही टर्न इंडिकेटर्स के नए सेटअप, बेहतर टेललैंप और रियर बंपर, नए डिजाइन का स्पॉयलर और साइज प्रोफाइल में भी बदलाव दिखेंगे। हालांकि, आने वाले दिनों में ही इसके लुक और डिजाइन के बारे में और जानकारियां सामने आएंगी।
बहुत कुछ खास खूबियां
मारुति सुजुकी की न्यू जेनरेशन डिजायर की खूबियों की बात करें तो इसमें प्रीमियम इंटीरियर, नया डैशबोर्ड, अच्छी और कंफर्टेबल सीटें, रियर एसी वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट, रियर सीट पर आर्म रेस्ट, वायरलेस चार्जर, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का स्मार्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, क्रूज कंट्रोल, EBD के साथ एबीएस समेत और भी काफी सारे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे।
बेहतर माइलेज
मारुति सुजुकी डिजायर के अपडेटेड मॉडल में नई जेनरेशन स्विफ्ट की तरह ही नया 1.2 लीटर 3 सिलिंडर Z12E पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 82 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस सेडान में 5 स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा। आगामी डिजायर की माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा हो सकती है।
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.