Electric Scooters की जंग हुई और भी तेज; Ola, Ather, Honda 2024 में हर कंपनी ने चला अपना-2  दांव!

Electric Scooters की जंग हुई और भी तेज; Ola, Ather, Honda 2024 में हर कंपनी ने चला अपना-2 दांव!

ऑटोमोबाइल
Electric Scooters की जंग हुई और भी तेज; Ola, Ather, Honda 2024 में हर कंपनी ने चला अपना-2  दांव!

Electric Scooters की जंग हुई और भी तेज; Ola, Ather, Honda 2024 में हर कंपनी ने चला अपना-2 दांव!

इंडिया की इलेक्ट्रिक Two-Wheeler Market में इलेक्ट्रिक स्कूटर का जलवा बरकरार है. 2024 में Ola, Ather और TVS जैसे ब्रांड्स ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करना जारी रखा. इस साल होंडा ने भी Honda Activa e के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया.

Electric Scooters Launched in 2024 India: इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से फल-फुल रहा है. भारत में इस साल भी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्च होना जारी रहा.

पेट्रोल के खर्च से बचने के लिए लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी महत्व दे रहे हैं. Ola, Ather और TVS जैसी कंपनियां ग्राहकों के लिए अलग-अलग रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर करती हैं. 2024 में भी कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए. यहां तक कि Honda ने भी इस साल पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa e पेश कर दिया.

2024 में लॉन्च हुए ये इन कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर:

2024 में कई कंपनियों ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा. आइए जानते हैं कि इस साल कौन-कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं.

Ather 450 Apex: जनवरी 2024 में एथर ने 450 Apex electric scooter को लॉन्च किया. यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये से शुरू होती है. एक बार फुल चार्ज करने पर एथर का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 157 किमी की दूरी तय करेगा

Ola S1X: ओला ने फरवरी 2024 में 4kWh बैटरी पैक के साथ S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया. एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 190 किमी तक दौड़ सकता है. 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाले S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,999 रुपये है.

Ather Rizta: Ather Rizta electric scooter अपनी बड़ी सीट की वजह से काफी फेमस है. अप्रैल 2024 में लॉन्च हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 56 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलेगा. एक बार फुल चार्ज करने Ather Rizta से 160 किमी का सफर किया जा सकता है. इंडिया में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये से शुरू होती है.

Ampere Nexus: एम्पीयर नेक्सस को भी अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया. इसमें कई शानदार मॉडर्न फीचर्स और राइडिंग मोड मिलते हैं. 3.3 घंटे में चार्ज होने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज देता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू होती है.

TVS iQube: टीवीएस आईक्यूब का नया मॉडल मई 2024 में लॉन्च हुआ. यह कंपनी का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसका दिल्ली में इफेक्टिव कीमत 1.07 लाख रुपये है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है. फुल चार्ज होने पर इससे 75 किमी की दूरी तय की जा सकती है.

Bajaj Chetak 2903: बजाज ने 2024 में चेतक 2903 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया. चेतक 2903 से एक बार फुल चार्ज करने पर 123 किमी का सफर किया जा सकता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,998 रुपये है. बजाज ने 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में चेतक 3201 को भी लॉन्च किया है.

Honda Activa e और Honda QC1: होंडा ने इंडियन मार्केट में पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया. नवंबर 2024 में होंडा ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर- Activa e और QC1 का ऐलान किया. एक्टिवा इलेक्ट्रिक की सिंगल चार्ज रेंज 102 किमी और QC1 की सिंगल चार्ज रेंज 80 किमी है. दोनों के प्राइस का ऐलान होना बाकी है.

Hero Vida V2: हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2024 में विडा वी2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये से लेकर 1.35 लाख रुपये तक है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट के अनुसार 69 किमी से 165 किमी तक की दूरी तय करेगा.

इसे भी पढ़े:-PNB में निकली भर्तियां सरकारी नौकरी चाहिए तो जल्दी करे आवेदन,बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *