बिटकॉइन का कमाल केवल 45 दिन में ऐसे कराया 1 करोड़ का मुनाफा,ये रहा पूरा कैलकुलेशन!

बिटकॉइन का कमाल केवल 45 दिन में ऐसे कराया 1 करोड़ का मुनाफा,ये रहा पूरा कैलकुलेशन!

बिज़नेस

बिटकॉइन का कमाल केवल 45 दिन में ऐसे कराया 1 करोड़ का मुनाफा, ये रहा पूरा कैलकुलेशन!

5 नवंबर सिर्फ 45 दिन में एक बिटकॉइन ने निवेशकों को भारत में 33 लाख रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट दे दिया है. अगर किसी के पास 3 बिटकॉइन होते तो आज उसका प्रॉफिट एक करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया होता. वैसे बिटकॉइन ने लगातार तीसरे अपने हाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 108,268.45 डॉलर पर आ गई है.

Visual search query image

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं:

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बिटकॉइन 7वें आसमान पर छलांग लगाई है. लगातार तीसरे दिन भी बिटकॉइन ने नया अब तक का सबसे ज्यादा हाई का रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं दूसरी ओर भारत में भी बिटकॉइन के दाम 90 लाख के लेवल को पार कर गए हैं. खास बात की जाये तो पिछले 45 दिन में बिटकॉइन के 3 सिक्कों ने निवेशकों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट दिया है. जी हां, ये कोई मजाक नहीं है. इसका मतलब ये है कि भारत में एक बिटकॉइन ने ​45 दिन में निवेशकों को 30 लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाकर दिया है. आइए जानते है कि आखिर बिटकॉइन को लेकर किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.

बिटकॉइन ने बनाया अब तक का बड़ा रिकॉर्ड:

विदेशी बाजारों में बिटकॉइन की कीमत ने लगातार तीसरे दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. कॉइन मार्केट के डाटा के अनुसार 18 दिसंबर को बिटकॉइन के दाम 1,08,268.45 डॉलर के साथ नए लाइफ टाइम के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि 5 दिसंबर के बाद से बिटकॉइन की कीमत में 40,457.28 डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि 5 दिसंबर के बाद से बिटकॉइन के दाम 60 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. बीते एक साल में बिटकॉइन की कीमत में 150 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. जबकि एक महीने में बिटकॉइन ने निवेशकों को करीब 15 फीसदी की Bitcoin zayıf makro koşullara rağmen esneklik gösteriyor!बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

 

भारत में बिटकॉइन के कितने दाम है :

भारत की करें तो बिटकॉइन की कीमत में अच्छी तेजी हुई है. बिटकॉइन की भारत में 91 लाख रुपए से पार चली गई है. अगर बात 18 दिसंबर की करें तो बिटकॉइन 90,40,172 रुपए पर कारोबार कर रहा था. जबकि 5 नवंबर को बिटकॉइन के दाम 57,06,301 रुपए पर देखने को मिले थे. इसका मतलब है कि तब से अब तक एक बिटकॉइन पर निवेशकों को 33,33,871 रुपए का हो चुका है. इसका मतलब है कि निवेशकों को बिते करीब 45 दिन में करीब 58 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. जबकि एक​ साल में निवेशकों को 157 फीसदी से ज्यादा की कमाई हो चुकी है.

Image result for bitcoin

एक करोड़ तक का प्रॉफिट:

अगर बात की जाये किसी निवेशकने 5 नवंबर से पहले से 3 बिटकॉइन उसके पास होते तो उनकी वैल्यू 5 दिसंबर को 1,71,18,903 रुपए होती. जबकि 18 दिसंबर को उन 3 बिटकॉइन की वैल्यू 2,71,20,516 रुपए हो चुकी है.मतलब है कि सिर्फ 3 बिटकॉइन ने करीब 45 दिनों में निवेशकों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा यानी 1,00,01,613 रुपए का प्रॉफिट दे चुका है. इसका मतलब है कि निवेशकों को बिटकॉइन ने मोटी कमाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में बिटकॉइन निवेशकों को मोटा रिटर्न दे सकता है.

इसे भी पढ़े:NTA में हुए बड़े बदलाव भर्ती परीक्षा नहीं करवा पाएगा NTA अब केवल यूनिवर्सिटी-कॉलेज में एडमिशन के एंट्रेस टेस्ट पर होगा फोकस!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *