हरियाणा सोनीपत में फिर की NIA ने दबिश दो गांवों में छापा मारा!
NIA Raid In Sonipat: शुक्रवार की ठीक सुबह सोनीपत के दो गांवों में एनआईए की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ रही.
सोनीपत: शुक्रवार को National Investigation Agency यानी NIA ने हरियाणा के सोनीपत जिले में छापेमारी की. NIA की टीम ने सोनीपत के भूरी गांव में पूर्व सरपंच प्रेम के बेटे योगेश के ठिकानों पर छापेमारी की. इसके अलावा शहजादपुर गांव में किराना की दुकान चलाने वाले
दीपांशु के भाई हिमांशु पर भी कार्रवाई की. मामला ये बताया जा रहा है कि हवाला कारोबार से जुड़े मामले को लेकर NIA ने ये छापेमारी की है.
अतंकियों से जुड़े मामले में भी हो रही छापेमारी:
इससे पहले NIA ने हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए सिरसा के ही डबवाली में छापेमारी की थी. सुबह 5 बजे से लेकर तकरीबन 11 बजे तक पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा में ये रेड चली. बठिंडा के साथ लगते डबवाली में NIA ने कई जगहों पर NIA की टीम ने छापेमारी की. एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पंजाब और डबवाली पुलिस की टीमें तैनात की गई थी
सिरसा की दो जगहों पर भी मारा था छापा:
डबवाली रोड और गांव लोहगढ़ में 2 जगहों पर NIA ने छापेमारी की. सुबह 5 बजे से करीब 11 बजे NIA की टीम ने डबवाली में दोनों जगहों पर जांच की. गांव लोहगढ़ में बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ़ राजू के घर NIA पहुंची थी. यहां राजू के पिता कुलदीप सिंह से NIA की टीम ने पूछताछ की. राजू पर NDPS का एक केस दर्ज है और एक महीना पहले ही राजू पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था. फिलहाल राजू अब जेल में बंद है. NIA ने दूसरी रेड डबवाली शहर के धालीवाल कॉलोनी में की. ये कॉलोनी सिरसा रोड पर पड़ती है. यहां राजू के साथी बलराज सिंह से कई देर तक पूछताछ की गई
इसे भी पढ़े :INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का हुआ निधन,5 बार रहे चुके हरियाणा के CM!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.