पूरा हुआ इंतजार इस दिन आ रही धूम मचाने Kia की धाकड़ SUV,खासियतें जान बना लेंगे खरीदने का प्लान!
Kia Syros: की ये आने वाली कार मार्केट में कॉम्पिटीशन बढ़ाने आ रही है, क्योंकि पहले से ही इस सेगमेंट में हुंडई, मारुति और स्कोडा जैसे तगड़े ब्रांड मौजूद हैं.
Kia Syros Launch: किआ भारत में अपनी अगली Compact SUV Kia Syros को 19 दिसंबर के दिन लॉन्च करने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी की सॉनेट पहली कॉम्पैक्ट सेगमेंट की हुआ करती थी, लेकिन अब इस सगमेंट में साइरोस का नाम शामिल होने जा रहा है, जिसमें एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है. चलिए इस SUV की लॉन्चिंग से पहले हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
Kia India कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में साइरोस को एक जोरदार प्रोडक्ट के तौर पर उतारने जा रही है और ऐसे में कंपनी ने अपनी कमर कस ली है. मैक्सिमम केबिन स्पेस के लिए इसमें एक फ्लैट रूफ और एक बॉक्सी डिज़ाइन देखने को मिल सकता है. जानकारी की मानें तो साइरोस किआ के ही Kia’s flagship models EV9 SUV और Carnival MPV से डिजाइन एलिमेंट्स शेयर कर सकती है
साइरोस 5 Seater Capacity के साथ आएगी जो स्पेस के मामले में बेहतर साबित हो सकती है जिसमें रोज और कार्गो एरिया दोनों ही शामिल होंगे. इसमें ग्राहकों को Panoramic Sunroof, ADAS और अन्य पॉपुलर फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. किआ सबसे पहले सायरोस को पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. एक ईवी अगले साल लाइन-अप में शामिल हो सकती है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को Cost Effective Price Point पर लॉन्च कर सकती है.
इसका सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई काइलाक से होगी, जो अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, साथ ही वेन्यू, नेक्सॉन, XUV 3XO और ब्रेज़ा जैसी अन्य Compact SUVs भी इस रेस में शामिल हैं.
इसे भी पढ़े :-बाजार की बढ़ती तेजी में सबसे ज्यादा Airtel रही फायदे में,5 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.13 लाख करोड़ बढ़ा!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.