भूपेंद्र हुड्डा की थी पूरी साजिश,कांग्रेस दफ्तर में लिखी गई आंदोलन की स्क्रिप्ट..विनेश फोगाट पर बृजभूषण सिंह का अटैक!

भूपेंद्र हुड्डा की थी पूरी साजिश,कांग्रेस दफ्तर में लिखी गई आंदोलन की स्क्रिप्ट..विनेश फोगाट पर बृजभूषण सिंह का अटैक!

देश
भूपेंद्र हुड्डा की थी पूरी साजिश,कांग्रेस दफ्तर में लिखी गई आंदोलन की स्क्रिप्ट..विनेश फोगाट पर बृजभूषण सिंह का अटैक!

भूपेंद्र हुड्डा की थी पूरी साजिश,कांग्रेस दफ्तर में लिखी गई आंदोलन की स्क्रिप्ट..विनेश फोगाट पर बृजभूषण सिंह का अटैक!

महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस Join करने पर पूर्व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने इसे पूरी तरह कांग्रेस की साजिश बताया है.

ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है. विनेश को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पार्टी से टिकट दिया है. इस पर अब Wrestling Federation of India के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं बल्कि कांग्रेस का षड्यंत्र है.

बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 18 साल 2023 को जब जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, तो मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है. यह षड्यंत्र कांग्रेस का रचा हुआ है. इसके पीछे दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा का हाथ है. फाइनल Script कांग्रेस कार्यालय में लिखी गई थी.

अब जनता फैसला करेगी. इन लोगों ने खेल, खिलाड़ियों और हमारा अपमान किया. इन लोगों ने महिला खिलाड़ियों का अपमान किया. इन लोगों ने महिला खिलाड़ियों का अपमान किया है, मैंने नहीं बल्कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों का अपमान किया.

बृजभूषण शरण सिंह ने चुनाव लड़ने और प्रचार पर कहा कि पार्टी कहेगी तो चुनाव प्रचार करूंगा. भाजपा में नेताओं का अकाल नहीं है. अभी मैं चुनाव नहीं केस लड़ रहा हूं. इन लोगों ने खेल को Capture कर लिया है. उसी का परिणाम भगवान ने दिया है. विनेश बाद में बोलेंगी की उनके साथ षड्यंत्र हुआ. एक दिन कांग्रेस भी पछताएगी.

गौरतलब है कि, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें गुरुवार को कांग्रेस पार्टी Join करने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से टिकट दिया गया है.

Read this also:7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को DA में बढ़ोतरी के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार,जानिए क्यों!


Sign up on money digital for the audit and best SEO service of your website: ..

Increase Sales with Monkey Digital Local Advertising


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *