गूगल का दुश्मन बना ये सर्च इंजन एकदम सही रिजल्ट देता है,नहीं होती परेशानी !
OpenAI का ChatGPT, Google अब को कड़ी टक्कर देने जा रहा है. यह सर्च इंजन से आगे बढ़कर, यूजर के सवालों को समझकर सटीक और तेजी से जवाब देता है. ChatGPT कई भाषाओं को तो समझता ही है, साथ ही भावनाओं को भी समझकर जवाब देता है.
आप Chat Gpt के किसी भी जानकारी पर यदि आप संतुष्ट नहीं है तो कहा जाता है कि गूगल कर लो. सर्च का दूसरा नाम ही गूगल बन गया. लगता था कि गूगल को काउंटर कर पाना किसी भी कंपनी के लिए संभव नहीं है.
लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होता. बस, जरूरत होती है एक बेहतर आइडिया की. ऐसा ही किया (OpenAI) नामक कंपनी ने और गूगल को कड़ी टककर दी है . और इस ललकार में इतना दम था कि गूगल की सत्ता डोलने लगी है.
हम बात कर रहे हैं एक सर्च इंजन की, जो सर्च इंजन से बढ़कर है. यह यूजर का सवाल या Query एक सेंकड से भी कम समय में अच्छी तरह समझ लेता है और फिर जो उत्तर देता है, वह एकदम सटीक होता है. आम भाषा में बातचीत करने में सक्षम है. हिन्दी, अंग्रेजी समेत कई भाषाएं जानता है. इसका नाम है (ChatGPT). जी हां. ये ऐप अब गूगल के लिए सिरदर्द बन गया है. गूगल पर जिस सटीक चीज को खोजने में पेज खंगालने में 10-15 मिनट तक का समय लग जाता है, वहीं ChatGPT पलभर में वही जानकारी आपके सामने पेश कर देता है, जो आपको चाहिए.
गूगल और ChatGPT में कितना अंतर् है
गूगल और ChatGPT में मुख्य अंतर दोनों के काम करने के तरीके और उपयोगिता में है. गूगल केवल एक सर्च इंजन है, जो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को खोजने में मदद करता है. यह वेबसाइट्स, ब्लॉग्स, वीडियो और अन्य कंटेट के लिंक प्रदान करता है, जिसे यूजर को खुद पढ़ना और समझना पड़ता है. गूगल इंटरनेट पर मौजूद सारी जानकारियां आपके सामने रख देता है, लेकिन आपको यह तय करना होता है कि वह सही है
या नहीं. वहीं, ChatGPT एक AI आधारित चैटबॉट है, जो सवालों के सीधे जवाब देता है. यह आपके सवालों को समझकर जबाव तैयार करता है, लेकिन इसका डेटा लाइव अपडेट नहीं होता. मतलब ये कि इसे गूगल से ही डेटा लेना होता है और गूगल ने इसे अभी तक का लेटेस्ट डेटा मुहैया नहीं करवाया है.
गूगल विज्ञापन दिखाकर यूजर को जानकारी तक पहुंचने में मदद करता है, जबकि ChatGPT संवाद के माध्यम से उत्तर देता है. गूगल पर लिंक खोजने की आवश्यकता होती है, जबकि ChatGPT का उपयोग लेखन सहायता, सलाह और विश्लेषण के लिए किया जा सकता है. दोनों उपयोगिता आपकी जरूरतों पर निर्भर करती है
गूगल को लगी कितनी चोट:
अलग-अलग वेबसाइटों के हिसाब से , दिसंबर 2024 तक के उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से ChatGPT के पास 300 मिलियन से अधिक साप्ताहिक एक्टिव यूजर (Weekly Active Users) हैं, जो प्रतिदिन 100 करोड़ से ज्यादा मैसेजेस को मैनेज करते हैं. semrush.com के अनुसार, प्रतिदिन लगभग 800 करोड़ सर्च पर काम करता है. हालांकि गूगल के DAU और MAU के आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं. फिर भी समझा जा सकता है कि औसत यूजर प्रतिदिन 3 से 4 बार सर्च करता है, तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हर दिन करोड़ों लोग गूगल का यूज करते हैं.
ChatGPT का उपयोग आप कैसे करें:
गूगल को इस्तेमाल करने का तरीका तो आप जानते ही हैं. परन्तु हो सकता है कि आपने कभी ChatGPT का इस्तेमाल न किया हो. लेकिन इस चैट बॉट का प्रयोग करना गूगल जितना ही आसान है. ChatGPT का एक ऐप है, जिसे आप अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं, बिलकुल उसी तरह जैसे गूगल का ऐप इंस्टॉल किया गया है. आपको ChatGPT पर लॉगिन बनाना होगा और फिर आप इस पर कुछ भी खोज सकते हैं.
अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर प्रयोग करना चाहते हैं तो https://chatgpt.com/ पर जाना होगा. वैसे तो आप इसे बिना लॉगिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि लॉगिन के साथ ही यूज किया जाए. लॉगिन से यूज करने पर आपकी सर्च हिस्ट्री इसमें बनी रहती है. गूगल की तरह यह भी फ्री में उपलब्ध है. हालांकि प्रतिदिन की जानकारियों की संख्या सीमित है.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.