Top 5 Hindi Horror Movies: कमजोर दिल वाले गलती से भी रात में ना देखें ये 5 हॉरर फिल्में, देखे लिस्ट

Top 5 Hindi Horror Movies: कमजोर दिल वाले गलती से भी रात में ना देखें ये 5 हॉरर फिल्में, देखे लिस्ट

बिज़नेस

Top 5 Hindi Horror Movies : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए भारत की ऐसी टॉप फाइव हॉरर फिल्में लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपको आपकी नानी याद आ जाएगी, अगर आप कमजोर दिल वाले हैं तो इस मूवी को अकेले देखने की गलती ना करें लेकिन अगर फिर भी आप इस मूवी को देखना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में हमने टॉप 5 हॉरर हिंदी फिल्मों के नाम लिख दी है आप अगर चाहे तो देख सकते हैं।

Top 5 Hindi Horror Movies

वीराना

इस लिस्ट के पहले नंबर पर जो हमारे सामने मूवी आता है उसका नाम है वीराना। यह मूवी सन 1988 में रिलीज हुआ था और इस मूवी में जसीम धुन्ना, कुलभूषण खरबंदा, हेमंत बिरजे जैसे एक्ट्रेस ने काम किया है। यह मूवी काफी ज्यादा हॉरर मूवी की लिस्ट में आता है तो आप इस मूवी को जरूर ट्राई कर सकते हैं।

Top 5 Hindi Horror Movies

बंद दरवाजा

अब इस लिस्ट के दूसरे नंबर में जो मूवी आता है उसका नाम है बंद दरवाजा। इस मूवी को 1990 में रिलीज किया गया था। और इस मूवी में मनजीत कुल्लर, अरुणा ईरानी, कुनिका, हसमत खान और चेतन दास जैसे एक्ट्रेस ने अपना रोल निभाया था। यह मूवी काफी ज्यादा हॉरर है तो आप इसे बच्चों के साथ ना ही देखें।

पुरानी हवेली

अब इस लिस्ट के तीसरे नंबर में जो मूवी आता है, इस मूवी को 1989 में रिलीज किया गया था। और इस मूवी का नाम है पुरानी हवेली। इस मूवी में आपको दीपक पाराशर अमिता नांगिया नीलम मेहरा विजय अरोड़ा और सतीश शाह जैसे ऐक्टर्स देखने को मिल जाएंगे।

डाक बंगला

आप इस लिस्ट के चौथे नंबर में जो मूवी आता है इस मूवी का नाम है डाक बंगला इस मूवी को 1987 में लॉन्च किया गया था। और इस मूवी में आपको राजन सिटी रंजीत मजहर खान और मार्क जुबेर जैसे अभिनेता देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपना अपना रोल काफी ज्यादा अच्छे से निभाया है।

पुराना मंदिर

अब इस लिस्ट के जो पांचवें नंबर में मूवी आता है यह मूवी काफी ज्यादा हॉरर और डरावनी फिल्मों की लिस्ट में जरूर देखने को मिलेगा। इस मूवी का नाम पुराना मंदिर है और इस मूवी में आपको पुनीत ईश्वर, अजय अग्रवाल, सतीश शाह, अलका नूपुर, राजेंद्र नाथ, जैसे एक्ट्रेस देखने को मिल जाएंगे और इस मूवी को 1984 में लॉन्च किया गया था।

Also Read


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *