TRAI लॉन्च करने जा रहा न्यू अपडेटेड DND ऐप,जिससे आपको मिलेगा स्पैम कॉल और मैसेज से छुटकारा!
ट्राई बहुत जल्द एक Updated DND ऐप लॉन्च करने जा रही है। यह ऐप पहले से शानदार फीचर्स के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि नए ऐप में स्पैक कॉल्स और मैसेज को रोकने में मदद मिलेगी। इस ऐप को अगले साल फरवरी मार्च में लॉन्च करने की पूरी संभावना है।
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की ओर से जल्द एक नया अपडेटेड “Do Not Disturb 3.0” (DND 3.0) ऐप लॉन्च किया जाएगा।
जैसा कि नाम से पता चल गया होगा कि नया ऐप आपको स्पैम कॉल और मैसेज से भी बचाएगा। इस ऐप में यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के उपयोगी फीचर को जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर्स को अनचाही कॉल्स और मैसेज को सामना न करना पड़े। बता दें कि स्पैम कॉल्स को रोकने की कवायद काफी लंबे वक्त से चल रही है। यही वजह है कि ट्राई की ओर से इसे रोकने को नया ऐप लाया जा रहा है।
कब तक हो सकती है ट्राई के नए ऐप की लॉन्चिंग:
ट्राई के नए अपडेटेड DND ऐप की लॉन्चिंग की कोई तारीख तय नहीं की पायी है। लेकिन ट्राई के चेयरमैन AK Lahoti की मानें, तो ऐप को दो माह में लॉन्च करने की योजना है। मतलब अगर सभी चीजें तय समय पर होती हैं, तो ऐप को अगले साल 2025 के फरवरी-मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
क्या होंगे फायदे DND ऐप के फायदे :
- DND APP की मदद से स्पैम कॉल और मैसेज की शिकयत दर्ज कर पाएंगे।
- डीएनडी फीचर की मदद से फोन, मोबाइल डिवाइस और चैट के लिए कॉल, नोटिफिकेशन, और अलर्ट को म्यूट किया जा सकता है।डीएनडी मोड में फोन पर आने वाली वॉइस कॉल, विज़ुअल अलर्ट, और मैसेज वाइब्रेशन म्यूट हो जाते हैं।
- डीएनडी मोड फोन लॉक हो या खुला हो, तब भी काम करता है।
DN
D APP को इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे:
OTP मामले पर TRAI की सफाई, Jio, Airtel, Voda और BSNL चिंता ना करे इसका इस्तेमाल काफी आसान होगा। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस से गुजरना होगा। इसके बाद संभावित स्पैम कॉल रिपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर के पास जाएगी, जो बदले में ऐसे कॉल करने वालों को ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई करेगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि updated DND app से स्पैम कॉल्स की ब्लॉकिंग हो सकती है। इस ऐप की मदद से यूजर्स स्पैम कॉल्स को लेकर फ्लैग जारी कर सकते हैं। साथ ही शिकायत कर सकते हैं। हालांकि उन कॉल्स को ब्लॉक करने का अधिकर सर्विस प्रोवाइडर के पास होगा।
2016 में लॉन्च हुआ था DND ऐप:
इस ऐप को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। फिर ट्राई की ओर से ऐप में कुछ अपडेट दिये गये। लेकिन ऐप मोबाइल यूजर्स को ज्यादा पसंद नहीं आया। हालांकि एक बार फिर ट्राई ने अपडेट देने का ऐलान किया है। ट्राई ने करीब 800 संस्थाओं को स्पैम कॉल के लिए ब्लॉक किया गया है। साथ ही 1.8 मिलियन मोबाइल नंबर और टेलिकॉम सोर्स को बंद किया गया है
Telemarketing के लिए जारी होगी नई नंबर सीरीज:
वही ट्राई ने टेलिमॉर्केटिंग के लिए नई 140 सीरीज शुरूकी है। रिपोर्ट की मानें, तो भारत में हर दिन करीब 1.5-1.7 बिलियन कॉमर्शियल मैसेज भेजे जाते हैं, जिनका मंथली डेटा औसतन 55 बिलियन है।
इसे भी पढ़े:RCFL Vacancy 2024:बिना परीक्षा के378 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका! जानेंआवेदन की अंतिम तिथि!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.