TVS Raider का नया iGO वेरिएंट बूस्ट मोड के साथ लॉन्च, 10 लाख यूनिट बिकने के मौके पर कंपनी ने दिया सरप्राइज

TVS Raider का नया iGO वेरिएंट बूस्ट मोड के साथ लॉन्च, 10 लाख यूनिट बिकने के मौके पर कंपनी ने दिया सरप्राइज

ऑटोमोबाइल

TVS Raider New Variant: भारतीय बाजार में 125 सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट में अलग-अलग कंपनियों के बीच बेहतर प्रोडक्ट ग्राहकों के सामने लाने की होड़ मची है और बीते दिनों बजाज द्वारा नई पल्सर एन1245 लॉन्च करने के बाद अब टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक रेडर का नया आईगो वेरिएंट लॉन्च किया है। टीवीएस रेडर के इस नए वेरिएंट में जहां एक तरफ फर्स्ट इन सेगमेंट बूस्ट मोड दिया गया है, वहीं इसमें नया कलर ऑप्शन और रेड अलॉय भी दिया है। टीवीएस का दावा है कि रेडर भारत की सबसे तेज 125 सीसी मोटरसाइकल है और टेक फीचर्स के मामले में भी पूरी तरह लोडेड है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 98,389 रुपये है।

3 साल में ही 10 लाख यूनिट सेल

फिलहाल आप ये जान लें कि टीवीएस रेडर ने 10 लाख यूनिट बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है और महज 3 साल की अवधि में हुआ है। ऐसे में इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने इसका नया आईगो वेरिएंट पेश किया है, जिसमें रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले बूस्ट मोड दिया गया है और इसे एक्टिवेट करने पर जहां 0.55 पर्सेंट ज्यादा टॉक्र मिलता है, वहीं माइलेज भी 10 फीसदी तक बढ़ जाती है। रेडर के आईगो वेरिएंट में अपग्रेडेड रिवर्स एलसीडी कनेक्टेड क्लस्टर के साथ ही 85 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में नई टीवीएस रेडर आईगो स्पोर्टी और प्रीमियम दिखने के साथ ही सेफ और कनेक्टेड राइड का मजा देती है, जिसमें फीचर्स की भी भरमार है।

युवाओं की जरूरतों का रखा ध्यान

टीवीएस मोटर कंपनी में कम्यूटर बिजनेस के साथ ही कॉर्पोरेट ब्रैंड और मीडिया के प्रमुख अनिरुद्ध हलदर ने नई टीवीएस रेडर आईगो लॉन्च के मौके पर कहा कि आईगो असिस्ट के साथ अब रेडर क्लास लीडिंग 11.75 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। iGO असिस्ट की वजह से बेहतरीन ऐक्सेलेरेशन मिलता है और यह बाइक महज 5.8 सेकेंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। बूस्ट मोड एक्टिवेट करने पर 10 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलती है। आजकल के जेनजी राइडर्स के लिए बेहतर ऐक्सेलेशन और माइलेज के काफी मायने हैं और टीवीएस रेडर में यह दोनों है।

टीवीएस रेडर 125 आईगो वेरिएंट की खूबियां

टीवीएस रेडर के नए आईगो वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 125 सीसी का सबसे फास्ट इंजन, 0.55 एनएम अडिशनल टॉर्क के साथ अडवांस्ड आईगो असिस्ट, बेस्ट-इन-क्लास टॉर्क, सेगमेंट फर्स्ट बूस्ट मोड, बेस्ट इन क्लास ऐक्सेलेरेशन, मल्टीपल राइड मोड, नए प्रीमियम नार्दो ग्रे, स्पोर्टी रेड अलॉय, रिवर्स एलसीडी क्लस्टर टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट टीएम प्लैटफॉर्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट, टर्ब बाय टर्न नैविगेशन, कॉल हैंडलिंग और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट जैसी खूबियां हैं।


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *