उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 6 दोस्त कार से जन्मदिन मनाने कार से जा रहे थे. तभी कार सड़क पर आवारा सांड से टकरा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. एक साथ तीन दोस्तों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर शहर में रहने वाले दो दोस्त सारांश और अनिरुद्ध कोहली का जन्मदिन एक ही दिन था. वह अपने चार अन्य दोस्तों अश्वनी सिंह, प्रतिक्षिता, प्रद्युम्न और पथ के साथ कार में सवार होकर बिजनौर से नजीबाबाद रोड पर एक रिसॉर्ट में जन्मदिन मनाने जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार नजीबाबाद रोड पर शिवलोक कॉलोनी के सामने पहुंची, तो अचानक कार के सामने आवारा सांड आ गया.
ये भी पढ़ें- स्कूटी और बाइक को उड़ाता चला गया कार सवार, एक की मौत… बिजनौर में सामने आया हिट एंड रन का खौफनाक Video
कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई
इसके बाद कार आवारा सांड से टकराकर अनियंत्रित हो गई और फिर एक पेड़ से जा टकराई. जिसमें सभी दोस्त घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान बर्थडे बॉय सारांश और अनिरुद्ध कोहली समेत तीसरे साथी अश्वनी सिंह की मौत हो गई.
तीन दोस्तों की मौत से परिवारों में मचा कोहराम
वहीं, एक दोस्त की हालत गंभीर है. उसे उपचार के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य दोस्तों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. एक साथ तीन दोस्तों की मौत से तीनों के परिवारों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने तीनों दोस्तों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.