UPSC मुख्य परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे जारी,जानें कैसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट!
UPSC Mains Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। आयोग की ओर से परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से ही घोषित किया जाएगा। आयोग की official website पर PDF format में यह परिणाम घोषित होगा, जिसे परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आसानी से डाउनलोड कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
इस परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी अपने रिजल्ट आने का काफी इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि सफल उम्मीदवारों को ही भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण यानी कि इंटरव्यू टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
UPSC Mains Result 2024 से सम्बंधित जानकारी :
UPSC ने इस वर्ष सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 28, 29 सितंबर 2024 को देश भर के अलग-अलग केंद्रों पर किया था। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से 6 मार्च तक चली थी। इसके बाद prelims exam16 जून 2024 में की गई थी, जिसका रिजल्ट 1 जुलाई को आ गया था। अब मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
रिजल्ट के साथ कट ऑफ भी होगा जारी:
UPSC मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही आयोग category wise कटऑफ भी जारी कर देगा। जिन भी अभ्यर्थियों के अंक क्यूट से अधिक होंगे वह इंटरव्यू के लिए qualify करेंगें। यह परीक्षा प्रक्रिया का निश्चित चरण है क्योंकि अंतिम चरण मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
UPSC Mains रिजल्ट 2024 की मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:
सबसे पहले UPSC के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिए गए What’s New के सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित PDF Link पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद रिजल्ट PDF Formet में स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अब पीडीएफ को डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर और नाम चेक करें। यदि आपका नाम या रोल नंबर सूची में है तो आप इंटरव्यू के लिए चुने हुए माने जाएंगे।
पिछले वर्षों का पैटर्न देखें तो UPSC ने मुख्य परीक्षा के परिणाम आमतौर पर दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किए थे। इसी के आधार पर अनुमान है कि इस वर्ष का रिजल्ट दूसरे या तीसरे सप्ताह तक आ जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1056 पदों पर नियुक्तियां की जाने वाली है। यह UPSCकी सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं।
मुख्य परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवार इंटरव्यू के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह बनाने का प्रयास करेंगे। UPSC की यह परीक्षा न केवल करियर का सुनहरा मौका है, बल्कि यह देश की सेवा का भी एक अच्छा अवसर है। सही दिशा में तैयारी और अच्छे समर्पण से इस परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है।
इन्हें भी देखें:SBI Clerk Recruitment 2024:आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू,जानें आवेदन की पूरी डिटेल!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.